facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

Sun Pharma ने अमेरिका में हेयरफॉल की दवा लॉन्च की, कानूनी विवाद सुलझने के बाद शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी

सन फार्मा ने अमेरिका में हेयरफॉल की दवा लेक्सेल्वी लॉन्च की और पेटेंट विवाद सुलझाकर अमेरिकी बिक्री में बड़ा अवसर हासिल किया।

Last Updated- July 15, 2025 | 10:26 PM IST
Sun Pharma
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को 2.7 फीसदी चढ़ा। यह सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाली कंपनी रही। शेयर में यह बढ़त इसके बाद आई कि दवा कंपनी ने हेयरफॉल की ब्रांडेड दवा लेक्सेल्वी (ड्यूरक्सोलिटिनिब) से संबंधित मुकदमे के मामले में इनसाइट कॉरपोरेशन के साथ समझौता और लाइसेंस करार कर लिया है। कंपनी ने अब इस विशेष दवा को अमेरिकी बाजार में उतार दिया है।

इस समझौते से सन को गैर-ऑन्कोलॉजी संबंधी संकेतों के लिए दवा के अमेरिकी पेटेंट के लिए सीमित और गैर-एक्सक्लूसिव लाइसेंस मिल गया है। इसमें एलोपेसिया एरीटा भी है जो ऑटो इम्यून रोग है और जिसमें बाल झड़ते हैं।

हालांकि विवरण का अभी पता नहीं चला है। लेकिन सन फार्मा पेटेंट के लाइसेंस के बदले इनसाइट को अग्रिम भुगतान और रॉयल्टी जारी रखेगी। सन ने कॉन्सर्ट फार्मा (ड्यूरक्सोलिटिनिब इसकी प्रमुख दवा थी) का अधिग्रहण जनवरी 2023 में 57.6 करोड़ डॉलर में किया था। इसमें 25.2 करोड़ डॉलर का माइलस्टोन भुगतान भी शामिल था। कॉन्सर्ट फार्मा का इनसाइट के साथ पेटेंट विवाद चल रहा था जिसका कहना था कि कॉन्सर्ट की दवाओं ने उसके कुछ पेटेंटों का उल्लंघन किया है।

आशिका इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार इस समझौते से एक बड़ी कानूनी अड़चन हल हो गई है और लेक्सेलवी के लिए अमेरिका में सहज शुरुआत का रास्ता खुल गया है। कंपनी ने कहा कि ड्यूरक्सोलिटिनिब के प्रवेश से सन का विशेष दवाओं का अमेरिकी पोर्टफोलियो मजबूत होगा और इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

इलारा सिक्योरिटीज़ का मानना है कि इस उत्पाद की पेशकश अमेरिकी बाजार में कंपनी के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकती है। बिनो पाथिपरम्पिल जैसे विश्लेषकों का अनुमान है कि पेशकश के बाद अगले तीन से पांच सालों में इस दवा से 20 करोड़ डॉलर से 30 करोड़ डॉलर के मौके बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोरायसिस की दवा इलुम्या के बाद यह सन के लिए दूसरा सबसे बड़ा उत्पाद बन सकती है। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर को एक्युमुलेट रेटिंग दी है और प्रति शेयर 1,871 रुपये का लक्ष्य दिया है।

इसके अलावा, शेयर के लिए निकट अवधि के संकेतक 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे होंगे। एमके रिसर्च के अनुसार कंपनी की अमेरिकी बिक्री में 5 फीसदी की क्रमिक वृद्धि की उम्मीद है और यह 48.8 करोड़ तक पहुंच सकती है, जिसकी वजह विशेष दवाओं की ऊंची बिक्री के साथ-साथ रेवलिमिड के जेनेरिक संस्करण के लिए बढ़ता आकर्षण हो सकता है। 

ब्रोकरेज फर्म के शशांक कृष्णकुमार और भव्य गांधी ने कहा, कंपनी को लगातार आठवीं तिमाही में घरेलू बाजार में दो अंकों की शानदार वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी को उच्च अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) के साथ-साथ पेशकश से जुड़े निवेश (लेक्सेल्वी और कैंसर की दवा अनलॉक्साइट) को देखते हुए परिचालन लाभ मार्जिन में सालाना आधार पर 60 आधार अंकों की गिरावट का अनुमान है।

हालांकि कंपनी को गुजरात के हलोल संयंत्र के लिए अमेरिकी दवा नियामक से बार-बार टिप्पणियां मिल रही हैं, लेकिन ब्रोकरेज फर्मों को इसका कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। नोमुरा रिसर्च का मानना है कि दिसंबर 2022 के स्तर से छूट प्राप्त दवाओं (ऐसी दवा जिनकी किल्लत के कारण अमेरिका में बिक्री की अनुमति है) की बिक्री में 76 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

ब्रोकरेज के सायन मुखर्जी समेत अन्य विश्लेषकों ने कहा कि छूट प्राप्त दवाओं का इस समय बिक्री में योगदान संभवतः सिर्फ 1 करोड़ डॉलर से लेकर 1.5 करोड़ डॉलर है। इसलिए इन दवाओं पर किसी भी तरह के व्यवधान का कोई बड़ा बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। ब्रोकरेज को संयंत्र से नई दवाओं की मंजूरी से किसी बड़े लाभ की उम्मीद नहीं है। उसने इस शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और मार्च 2026 के लिए 1,970 का लक्ष्य तय किया है।

First Published - July 15, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट