Representational Image
Stocks under Rs 200: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच नतीजों के बाद कई शेयर ब्रोकरेज हाउसेस की रडार पर आए हैं। दूसरी तिमाही (Q2FY26) में अच्छी कमाई, बेहतर आउटलुक, और नए कॉरपोरेट अपडेट के दम पर ऐसे शेयर आगे अच्छी रैली दिखा सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। इन स्टॉक्स में विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart), आईनॉक्स विंड (Inox Wind), डीसीबी बैंक (DCB Bank), और ड्रीमफॉक्स (DreamFolks) शामिल हैं। ये शेयर आगे 31 फीसदी तक का तगड़ा अपसाइड दिखा सकते हैं।
मोतीलाल ओसवाल ने विशाल मेगा मार्ट पर BUY की सलाह दी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 180 रुपये रखा है। बीते कारोबारी सेशन शेयर 137 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे 31 फीसदी का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए यह एक और बेहतर तिमाही रही। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का डायवर्सिफाइड कैटेगरी मिक्स, शुरुआती प्राइस प्वाइंट की ओनरशिप, अपने ब्रांडों का दमदार योगदान और कम लागत स्ट्रक्चर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के ऑनलाइन वैल्यू रिटेल से कड़ी प्रतिस्पर्धा के खिलाफ एक दमदार बेस उपलब्ध कराते हैं। ब्रोकरेज ने FY26-28E के लिए EBITDA और नेट प्रॉफिट करीब 1.4 फीसदी बढ़ाया है।
मोतीलाल ओसवाल ने आईनॉक्स विंड पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। टारगेट प्राइस 190 रुपये प्रति शेयर रखा है। बीते कारोबारी सेशन यह शेयर 149 रुपये पर था। यहां से शेयर आगे करीब 28 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की परफॉर्मेंस ठीकठाक रही और आगे का आउटलुक स्टेबल बना हुआ है। INOX Wind ने 2QFY26 में 202 मेगावाट की डिलीवरी की, जो अनुमान के अनुरूप थी। हालांकि, कंपनी की आय (Revenue) अनुमान से 8% कम रही और ₹1120 करोड़ पर दर्ज हुई। पहली छमाही (1HFY26) में IWL ने 350MW की डिलीवरी की और 400MW के नए ऑर्डर प्राप्त किए। FY26 के लिए 1.3GW की डिलीवरी और 1GW के नए ऑर्डर का अनुमान है। IWL की मौजूदा ऑर्डर बुक 3.2GW की है, और कंपनी आगामी 1.6GW NTPC टेंडर में एक मजबूत दावेदार बनी हुई है।
मोतीलाल ओसवाल ने डीसीबी बैंक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। टारगेट प्राइस 210 रुपये प्रति शेयर रखा है। बीते कारोबारी सेशन स्टॉक 175 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह यहां से आगे करीब 20 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ग्रोथ आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। FY27/FY28 के लिए रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) का टारगेट 13.5%/14.5% है। बैंक की लोन ग्रोथ बेहतर है। गोल्ड लोन और को-लेडिंग पार्टनरशिप से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है और बैंक को 18-20% की सालाना ग्रोथ की उम्मीद है। रेपो दर में कटौती के बावजूद, दूसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में 3 आधार अंक (QoQ) बढ़ोतरी हुई और मैनेजमेंट को साइक्लिक आधार पर आगे सुधार की उम्मीद है।
Also Read | क्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझें
मोतीलाल ओसवाल ने DreamFolks पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 140 रुपये रखा है। बीते कारोबारी सेशन शेयर 122 रुपये बंद हुआ था। यहां से शेयर आगे करीब 15 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए रीसेट चुनौतीपूर्ण है। रेल और ग्लोबल लाउंज जैसी पहल रीबाउंड में मददगार होंगे। घरेलू लाउंज सर्विसेज के रद्द होने और इसके चलते नुकसान से नियर टर्म में कंपनी की विजिबिलिटी लिमिटेड नजर आ रही है। कंपनी अब नॉन-लाउंज और रेल लाउंज सर्विसेज पर ध्यान दे रही है, लेकिन इन सेगमेंट्स को कारोबार में बड़ा योगदान आने में समय लगेगा।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)