facebookmetapixel
सरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलानFMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधा

Stocks to Watch Today: Vedanta, Ola Electric से लेकर Nykaa, NBCC, SJVN तक, 14 अगस्त को इन स्टॉक्स पर रखें फोकस

Stocks TO Watch Today: हीरो मोटोकॉर्प ने FY25 की पहली तिमाही में अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 47.3 प्रतिशत की Year-on-Year (Y-o-Y) बढ़त दर्ज की, जो ₹1,032 करोड़ रही।

Last Updated- August 14, 2024 | 9:59 AM IST
Stocks to watch
Stocks TO Watch Today

Stocks To Watch Today, August 14: ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी50 पॉज़िटिव नोट पर शुरुआत कर सकते हैं। 

सुबह 7:50 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 45 पॉइंट्स से ज़्यादा की बढ़त के साथ 24,206 लेवल्स पर ट्रेड करते दिखा। 

एशिया बाजार में भी तेजी देखने को मिली। जापान का निक्केई 1.07 प्रतिशत ऊपर ट्रेड करता दिखा,  कोस्पी 1 प्रतिशत उछला, और ताइवान ने 0.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। जबकि शंघाई कंपोजिट 0.35 प्रतिशत नीचे और हांगकांग का हैंग सेंग 0.25 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा था।

अमेरिका में रातों-रात, वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स ऊंचे स्तर पर बंद हुए क्योंकि प्रोड्यूसर प्राइसेज़ के डेटा में नरमी देखी गई। टेक-हैवी Nasdaq Composite 2.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। S&P 500 और Dow Jones Industrial Average ने भी क्रमशः 1.68 प्रतिशत और 1.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

इस बीच, आज निवेशक घरेलू बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस रखें-

आज इन कंपनियों के Q1FY25 नतीजे जारी होंगे-

 Aarti Drugs, AGI Infra, Asian Hotels, Asian Food Products, Asia Pack, Asian Star, Asinpet, Bajaj Healthcare, Balkrishna Paper Mills, BL Kashyap, BLB, Bloom Industries, BLS International Services, BMB Music & Magnetics, Bodal Chemicals, Bonlon Industries, Boro Industries, BPL, Brawn Biotech, Cinevista, Cistro Telelink, Citurgia Biochemicals, Clio Infotech, CNO Petro, Coast Corporation, Coffee Day Enterprises, Commex Technology, Computech International, Confidence Petroleum India, Container Corporation, Conticon India, Coral Laboratories, Cosco India, CPL, Goodyear India, Glenmark Pharmaceuticals, Goyal Associates, Green Power, Growington Ventures, Hindustan Composite, Hindustan National Glass & Industries, Hindustan Aeronautics, Hindustan Tin Works, Hira Automobiles, Hisar Spinning Mills, Hittco Tools, HMA Agro Industries, HMT, HPIL, Harmony Capital Services, Kirloskar Industries, Kitex Garments, KK Fincorp, KMF Builders, KNR Constructions, Kobo Biotech, Konark Synthetic, Kotic, and Ola Electric Mobility.

यह भी पढ़ें: आईरोव ने जुटाए 10 करोड़ रुपये, वयाना और स्काईडू को भी मिला फंड

Hero MotoCorp: 

हीरो मोटोकॉर्प ने FY25 की पहली तिमाही में अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 47.3 प्रतिशत की Year-on-Year (Y-o-Y) बढ़त दर्ज की, जो ₹1,032 करोड़ रही। यह वृद्धि मुख्य रूप से 110-125 cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में Xtreme के लॉन्च के बाद तेज रिकवरी, इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida की मजबूत डिमांड, और अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों के कारण हुई है। हीरो मोटोकॉर्प की कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम Q1FY25 में ₹10,435.6 करोड़ रही, जिसमें 15 प्रतिशत की Y-o-Y ग्रोथ हुई।

Vedanta:

अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता ने स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से ऑफर फॉर सेल के जरिए हिंदुस्तान जिंक में अपनी 2.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की उम्मीद जताई है।

Hindalco Industries:

कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा Q1 FY25 में 25.26 प्रतिशत बढ़कर ₹3,074 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹2,454 करोड़ था। शुद्ध मुनाफे में यह वृद्धि अनुकूल मैक्रोज़, ऑपरेशनल एफिशिएंसीज़ और कम इनपुट कॉस्ट्स के चलते हुई। 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में हिंडाल्को का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 7.59 प्रतिशत Y-o-Y बढ़कर ₹57,013 करोड़ हो गया।

यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने पड़ोसी देशों में बिजली निर्यात के लिए बदला नियम, Adani Power को फायदा पहुंचने की उम्मीद

NBCC:

राज्य-स्वामित्व वाली NBCC ने Q1FY25 के लिए अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो ₹107.19 करोड़ हो गई है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह ₹77.41 करोड़ थी। कंपनी की कुल आय इस तिमाही में बढ़कर ₹2,197.83 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹1,974.03 करोड़ थी। यह जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग के माध्यम से सामने आई।

Manappuram Finance:

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट, जो मालिकों को अट्रिब्यूटेबल है, तिमाही के दौरान लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर ₹555 करोड़ हो गया, जिसमें गोल्ड-लोन की स्ट्रॉन्ग ग्रोथ ने मदद की।

SJVN: 

राज्य-स्वामित्व वाली हाइड्रोपावर कंपनी SJVN ने Q1FY25 के जून तिमाही में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 357.09 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह बढ़ोतरी हाई इनकम के कारण हुई है। Q1FY24 में SJVN का नेट प्रॉफिट 271.75 करोड़ रुपये था। SJVN की कुल इनकम इस तिमाही में बढ़कर 958.47 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 744.39 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें:  TCS ने प्रतिभाशाली फ्रेशर्स के लिए लॉन्च किया ‘प्राइम’ कैडर, 11 लाख तक सालाना पैकेज की पेशकश

Nykaa: 

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स, जो नायका ब्रांड का संचालन करती है, ने Q1FY25 के लिए 13.64 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है, जो Q1FY24 के 5.42 करोड़ रुपये से 152 प्रतिशत की Y-o-Y वृद्धि दर्शाता है। कंपनी ने यह जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी। इस तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस 1,746.11 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 की इसी तिमाही के 1,421.82 करोड़ रुपये से 23 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह Dot & Key, एक कॉस्मेटिक कंपनी, में अपनी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर रही है।

First Published - August 14, 2024 | 9:13 AM IST

संबंधित पोस्ट