facebookmetapixel
डॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Stock Market Update: हरे निशान में बाजार, सेंसेक्स 100 अंक उछला; PolicyBazaar चमका, रेल शेयरों में दबाव

Stock Market Today: सुबह 07:00 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स लगभग 24,250 स्तरों पर दिखा – जिससे संकेत मिलता है कि आज भारतीय बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है।

Last Updated- August 14, 2024 | 12:02 PM IST
Stock Market on GST reforms
Representative image

Stock Market Update: शेयर बाजार में बुधवार को हल्की तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। दोपहर 12 बजे करीब, BSE Sensex 126.29 उछलकर 79,082.32 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, NSE Nifty50 0.031 फीसदी बढ़कर 24,146.50 के लेवल पर आ गया।

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 79,000 के स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 50 ने 24,196 का उच्चतम स्तर छूआ और 24,150 के आसपास कारोबार करता नजर आया।

Top Gainers and Top Losers

टाटा मोटर्स, जो 1 प्रतिशत से अधिक बढ़ा, सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में सबसे ज्यादा लाभ में रहा। एसबीआई, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो अन्य प्रमुख लाभ में रहने वाले शेयर रहे। दूसरी ओर, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयरों में शामिल रहे।

कैसी होगी आज बाजार की शुरुआत?

बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स आज के शुरुआती कारोबार में हरे निशान में खुल सकते हैं, क्योंकि विदेशी बाजारों में तेजी देखने को मिली।

सुबह 07:00 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स लगभग 24,250 स्तरों पर दिखा – जिससे संकेत मिलता है कि आज NSE निफ्टी 50 इंडेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हो सकती है।

आज के दिन में आगे बढ़ते हुए, साप्ताहिक निफ्टी और बैंक निफ्टी एक्सपायरी के साथ-साथ कल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) की छुट्टी के कारण बाजार में अस्थिरता (volatility) बढ़ सकती है।

ब्लू-चिप शेयरों एचडीएफसी बैंक, ITC, टाटा मोटर्स और SBI में गिरावट और विदेशी फंड आउटफ्लो के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: Stocks To Buy Today: Motilal Oswal के चंदन तापड़िया की इन्वेस्टमेंट सलाह, TVS Motor, Aurobindo Pharma पर लगाएं दांव

ग्लोबल संकेत

एशिया में आज सुबह, निक्केई 0.56 प्रतिशत बढ़ा; कोस्पी 1 प्रतिशत उछला, और ताइवान ने 0.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

अमेरिका में उम्मीद से कम इन्फ्लेशन डेटा के बाद शेयर बाजार में उछाल आया। जुलाई में PPI में सिर्फ 0.1% की बढ़ोतरी हुई। डॉव जोन्स 1 प्रतिशत उछला; नैस्डैक 2.4 प्रतिशत बढ़ा और एसएंडपी 500 में 1.7 प्रतिशत की बढ़त हुई।

अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड घटकर 3.85 प्रतिशत पर आई। गोल्ड फ्यूचर्स $2,500 के स्तर पर बने रहे, और WTI क्रूड ऑयल फ्यूचर्स $79 के आसपास कंसोलिडेट हुए।

यह भी पढ़ें: Stocks To Buy Today: HDFC Securities के Vinay Rajani की सलाह, आज इन दो शेयरों में निवेश करें

कल कैसी थी बाजार की चाल?

इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स मंगलवार (13 अगस्त) को लगभग 700 अंक गिरकर 79,000 के स्तर से नीचे आ गया, जिससे लगातार दूसरे दिन इसका घाटा बढ़ा। इसके अलावा वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुझान भी घरेलू शेयर बाजारों को दिशा देने में विफल रहे।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 692.89 अंक या 0.87 प्रतिशत टूटकर 78,956.03 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 78,889.38 और 79,692.55 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 208.00 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,139.00 पर बंद हुआ। निफ्टी में मंगलवार को 24,116.50 और 24,359.95 के रेंज में कारोबार हुआ।

 

First Published - August 14, 2024 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट