facebookmetapixel
मैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असरअब इंटरनेशनल ट्रेड में भारतीय ‘रुपये’ का बढ़ेगा दबदबा! RBI उठाने जा रहा ये 3 कदमRBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI MPC Decision: फेस्टिव सीजन में सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका, रीपो रेट 5.5% पर बरकरार; GDP अनुमान बढ़ायाShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्टHAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरूअक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोशPPF vs RD: ₹1 लाख निवेश करने पर 10-15 साल में कितना होगा फायदा?

Stocks To Buy Today: HDFC Securities के Vinay Rajani की सलाह, आज इन दो शेयरों में निवेश करें

Stocks To Buy Today: पिछले 7 ट्रेडिंग सत्रों से निफ्टी 20-दिनों की ईएमए के के प्रतिरोध को पार करने में नाकामयाब रहा है, जो फिलहाल 24,375 के स्तर पर स्थित है।

Last Updated- August 14, 2024 | 7:18 AM IST
Osho Krishan of Angel One recommends buying this healthcare stock Angel One के Osho Krishan की सलाह, इस हेल्थकेयर स्टॉक पर लगाएं पैसा
Representative image

Stocks To Buy Today: HDFC Securities के विनय राजानी (Vinay Rajani) ने शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए जरूरी सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि निवेशक 14 अगस्त को किन शेयर में अपना पैसा लगा सकते हैं।

आइए, जानते हैं विनय राजानी के मुताबिक आज किस स्टॉक में पैसा लगाना निवेशकों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है…

पिछले 7 ट्रेडिंग सत्रों से निफ्टी 20-दिनों की ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के प्रतिरोध को पार करने में नाकामयाब रहा है, जो फिलहाल 24,375 के स्तर पर स्थित है। इसके निचले स्तर पर 50 डीईएमए (डेली एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) 24,000 के स्तर पर मौजूद है, जो आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण समर्थन दे सकता है।

यदि निफ्टी 24,000 के स्तर से नीचे बंद होता है, तो इंडेक्स में नए ब्रेकडाउन की संभावना बन सकती है। इस स्थिति में, निफ्टी के 23,667 के समर्थन स्तर तक फिसलने का खतरा है। जब तक निफ्टी 20 डीईएमए के प्रतिरोध को पार नहीं करता, तब तक ट्रेडर्स को इसमें लॉन्ग पोजीशन लेने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: MSCI सूचकांक में बढ़ा देसी बाजार का भार, चीन व भारत का अंतर घटकर 400 आधार अंक रह गया

Vijaya Diagnostic खरीदें (837): | लक्ष्य मूल्य ₹932 | स्टॉप-लॉस ₹785

स्टॉक ने डेली चार्ट पर “सिमेट्रिकल ट्रायंगल” से बाहर निकलकर मजबूती दिखाई है। इस दौरान कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। स्टॉक सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे हर समय सीमा पर बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है।

दैनिक और साप्ताहिक चार्ट पर इंडिकेटर्स और ऑस्सीलेटर्स बुलिश हो गए हैं। स्टॉक की प्राइस ने दैनिक चार्ट पर हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स बनाने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार को HDFC बैंक ने नीचे खींचा, बिकवाली का दौर

Torrent Power खरीदें (1715): | लक्ष्य ₹1920 | स्टॉप-लॉस ₹1669

स्टॉक प्राइस दैनिक चार्ट पर गिरते वेज पैटर्न से ब्रेकआउट करने के कगार पर है। 31 जुलाई 2024 को, स्टॉक प्राइस वॉल्यूम में वृद्धि के साथ ब्रेकआउट कर गया।

स्टॉक सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेजेस के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो सभी टाइम फ्रेम्स पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। इंडिकेटर्स और ऑस्सीलेटर्स ने दैनिक और साप्ताहिक चार्ट पर बुलिश मोड़ लिया है। स्टॉक की कीमत ने दैनिक चार्ट पर हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स बनाने शुरू कर दिए हैं।
नोट- विनय रजनी, CMT, HDFC Securities में सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट हैं। यहां व्यक्त किए गए विचार उनके व्यक्तिगत हैं।

First Published - August 14, 2024 | 7:18 AM IST

संबंधित पोस्ट