facebookmetapixel
Nvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलकअक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेट

MSCI सूचकांक में बढ़ा देसी बाजार का भार, चीन व भारत का अंतर घटकर 400 आधार अंक रह गया

आज सुबह एमएससीआई ने अपने मानक सूचकांक में 7 और देसी शेयरों को शामिल करने की घोषणा की जबकि चीन के 60 शेयरों को इससे बाहर कर दिया।

Last Updated- August 13, 2024 | 11:16 PM IST
MSCI Index August rejig

भारतीय बाजार की हिस्सेदारी अब प्रमुख इमर्जिंग मार्केट (ईएम) बेंचमार्क में पहली बार 20 फीसदी से ज्यादा हो जाएगी। इस सूचकांक में 500 अरब डॉलर से ज्यादा की संप​त्तियों वाले फंडों को ट्रैक किया जाता है।

वै​श्विक सूचकांक प्रदाता एमएससीआई द्वारा ताजा समीक्षा के बाद एमएससीआई (ईएम) सूचकांक में भारत का भार पहली बार 20 फीसदी पार जाएगा। इससे सूचकांक में सर्वा​धिक भार वाले चीन और भारत के भार के बीच महज 400 आधार अंक का अंतर रह जाएगा।

2021 की शुरुआत में भारत का भार 9.2 फीसदी था जो चीन के 38.7 फीसदी भार के एक-चौथाई से भी कम था। 2021 से एमएससीआई इंडिया सूचकांक 84 फीसदी बढ़ा है जबकि एमएससीआई चीन में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है।

आज सुबह एमएससीआई ने अपने मानक सूचकांक में 7 और देसी शेयरों को शामिल करने की घोषणा की जबकि चीन के 60 शेयरों को इससे बाहर कर दिया। इससे दुनिया के दूसरे सबसे मूल्यवान बाजार का एमएससीआई में भार घटकर 24 फीसदी से कम रह गया।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीराम वेलायुधन ने कहा, ‘एमएससीआई ईएम सूचकांक में भारत का भार 20 फीसदी से पार पहुंचना महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। यह वै​श्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख और स्वीकार्यता को दर्शाता है। 2017 में भारत का भार करीब 8 फीसदी था जो अब दोनुगे से भी ज्यादा बढ़ गया है। यह देश की प्रगति और अंतरराष्ट्रीय निवेशक समुदाय को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को इंगित करता है।’

नुवामा अल्टरनेटिव ऐंड क्वांटीटेटिव रिसर्च के प्रमुख अ​भिलाष पागडिया ने कहा कि एमएससीआई सूचकांक में ताजा फेरबदल से देसी बाजार में 2.7 अरब डॉलर से 3 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश हो सकता है।

इनमें से करीब 1.8 अरब डॉलर सूचकांक में एचडीएफसी बैंक के भार बढ़ाए जाने के कारण आएगा। पैसिव निवेश और भारत के भार बढ़ाए जाने से और ज्यादा निवेश आ सकता है। सूचकांक प्रदाता ने कहा कि वह एचडीएफसी बैंक में विदेशी निवेश की गुंजाइश पर नजर रखेगा। बाजार उम्मीद कर रहा था कि अकेले एचडीएफसी बैंक में ही 3 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश होगा। मगर इसका भार उम्मीद के अनुरूप नहीं बढ़ाए जाने से एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.5 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ।

2018 में भारत का भार 8.2 फीसदी था और सूचकांक में 78 देसी कंपनियां शामिल थीं मगर अब इनकी संख्या 150 से भी ज्यादा हो गई हैं।
एमएससीआई सूचकांकों में ज्यादा शेयरों के शामिल होने से विदेशी निवेश प्रवाह बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे तरलता में भी सुधार होगा।

डिक्सन, वोडाफोन, ऑयल इंडिया, जायडस लाइफसाइंसेज, रेल विकास निगम, प्रेस्टीज एस्टेट और ऑरेकल फाइनैं​शियल को एमएससीआई में शामिल किया गया है जबकि बंधन बैंक को सूचकांक से निकाला गया है।

सूचकांक में एचडीएफसी बैंक के अलावा भारती एयरटेल और कोल इंडिया का भी भार थोड़ा बढ़ाया गया है। इस बीच एमएससीआई ने पिछले साल अदाणी समूह के शेयरों पर लगाए गए कुछ प्रतिबंधों को हटा लिया है।

First Published - August 13, 2024 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट