facebookmetapixel
रीपो रेट में कटौती पर विराम की दिख रही सहमति: एसबीआई चेयरमैन सीएस शेट्टीGST से कम हुई कमाई, नवंबर में रेवेन्यू सिर्फ 1.3% बढ़ा; मुआवजा उपकर में भारी गिरावटकेंद्र को अहितकर वस्तुओं से रेवेन्यू जुटाने का मिलेगा अ​धिकार, वित्त मंत्री ने लोक सभा में पेश किए दो टैक्सेशन बिलIIT Placements 2025: एमेजॉन, गूगल, फ्लिपकार्ट सहित कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंपस पहुंचीडिजिटल अरेस्ट घोटालों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CBI को देशभर में तत्काल जांच का आदेशसंसद में SIR पर चर्चा के संकेत, सरकार ने कहा: चुनाव सुधारों पर हम व्यापक बातचीत को तैयारApple बढ़ा रही भारत के वि​भिन्न राज्यों में अपने सप्लायर्स, 8 राज्यों में फैला नेटवर्कविदेशी संपत्ति विवाद में Byju’s अवमानना केस पर केरल हाईकोर्ट का सख्त रुख, शीर्ष अधिकारी तलबवैश्विक कारोबार पर जुर्माने के प्रावधान के खिलाफ ऐपल की याचिका पर केंद्र और CCI से जवाब तलबतकनीकी खामियों पर सेबी ने नुवामा को दी राहत, बिना जुर्माना बंद हुई न्यायिक कार्यवाही

आईरोव ने जुटाए 10 करोड़ रुपये, वयाना और स्काईडू को भी मिला फंड

सीमा पार भुगतान क्षेत्र की फिनटेक स्काईडू ने प्री-सीरीज ए के दौर में 50 लाख डॉलर जुटाए हैं। कंपनी की मौजूदा निवेशक एलिवेशन कैपिटल की अगुआई में यह राशि जुटाई गई है।

Last Updated- August 13, 2024 | 11:02 PM IST
Startup valuation cut by foreign investors

समुद्री रोबोटिक्स डीप-टेक क्षेत्र की स्टार्टअप आईरोव ने यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स की अगुआई में प्री-सीरीज ए के दौर में 10 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने आज यह घोषणा की। इस रकम का उपयोग आईरोव के भौगोलिक विस्तार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में और मजबूत करने तथा आईरोव की मौजूदा पेशकशों को बढ़ाने के लिए उन्नत समुद्री रोबोटिक्स उत्पादों और समाधानों को विकसित करने में किया जाएगा। आईआईटी के पूर्व छात्र जॉन्स टी मथाई और कन्नप्पा पलानीअप्पन पी द्वारा साल 2016 में स्थापित आईरोव डीप-टेक कंपनी है, जिसे समुद्री रोबोटिक्स और एआई में विशेषज्ञता है। कंपनी का लक्ष्य अपनी अत्याधुनिक मानवरहित प्रौद्योगिकियों के जरिये ऊर्जा, समुद्री, रक्षा और बुनियादी ढांचे जैसे उद्योगों में क्रांति लाना है।

वयाना ने जुटाई 2.05 करोड डॉलर की रकम

पेयू के निवेश वाली फिनटेक वयाना ने आज ऐलान किया कि उसने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) के एशिया राइजिंग फंड की अगुआई में चल रहे रकम जुटाने के सीरीज डी दौर के तहत 2.05 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इसमें इंटरनैशनल फाइनैंस कॉरपोरेशन (आईएफसी), चिराते वेंचर्स और जंगल वेंचर्स जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी भागीदारी की है।

कंपनी ने कहा कि रकम जुटाने के इस दौर में क्वांटम स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड और एमराल्ड कंपनी जैसे पारिवारिक कार्यालयों की भागीदारी देखी गई है। वयाना को उम्मीद है कि इस रकम से आपूर्ति श्रृंखला की वित्तीय सहायता, नई योजनाओं की शुरूआत को बढ़ावा मिलेगा तथा व्यापार ऋण, अनुपालन और जोखिम प्रबंधन प्लेटफार्मों में सुधार होगा। बाजार पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने साल 2022 में रकम जुटाने के सीरीज सी दौर के तहत 1.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

स्काईडू ने जुटाई 50 लाख डॉलर की रकम

सीमा पार भुगतान क्षेत्र की फिनटेक स्काईडू ने प्री-सीरीज ए के दौर में 50 लाख डॉलर जुटाए हैं। कंपनी की मौजूदा निवेशक एलिवेशन कैपिटल की अगुआई में यह राशि जुटाई गई है। कंपनी इस जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने परिचालन के विस्तार में करेगी और अपनी जोखिम निगरानी और अनुपालन प्रणाली में निवेश करेगी।

इससे पहले कंपनी ने साल 2022 में एलिवेशन कैपिटल की अगुआई में सीड दौर में 52 लाख डॉलर जुटाए थे। कंपनी ने कहा कि उसने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट एग्रीगेटर (पीए-सीबी) लाइसेंस के लिए आवेदन कर रखा है।

First Published - August 13, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट