facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stocks to Watch today: BHEL से लेकर Bata और Tata Motors CV तक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Stocks to Watch today, January 9, 2026: इटरनल, टाटा मोटर्स सीवी, बजाज फिनसर्व उन प्रमुख शेयरों में से हैं जिन पर आज निवेशकों की नजर रहेगी।

Last Updated- January 09, 2026 | 8:36 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch today, Jan 9: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (9 जनवरी) को सपाट लेवल पर खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 30 अंक चढ़कर 26,000 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है। निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के लगाए गए व्यापक वैश्विक टैरिफ की वैधता पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस (Stocks to Watch):

Results Today: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी (IREDA), तेजस नेटवर्क्स और ग्लोबस स्पिरिट्स आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे।

Elecon Engineering Company: कंपनी ने दिसंबर तिमाही में ₹72 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹108 करोड़ था। यानी सालाना आधार पर 33.1 प्रतिशत की गिरावट।

Transformers and Rectifiers: कंपनी का Q3 शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर ₹76 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹55.51 करोड़ था। राजस्व 32 प्रतिशत बढ़कर ₹736.76 करोड़ हो गया, जो साल-दर-साल ₹559.36 करोड़ था।

SML Mahindra: एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, दिसंबर 2025 में कंपनी ने 1,455 कमर्शियल वाहनों का उत्पादन किया, 1,019 इकाइयों की बिक्री की और 25 इकाइयों का निर्यात किया।

Bajaj Finserv: कंपनी ने मार्च 2025 के शेयर खरीद समझौतों के तहत अपनी दो बीमा सहायक कंपनियों—Bajaj General Insurance और Bajaj Life Insurance—में Allianz SE की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Tata Motors CV: कंपनी की इकाई टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड (TSCMSL) ने ट्रैवलटाइम ई-मोबिलिटी चेन्नई प्राइवेट लिमिटेड
(TECPL) में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी ₹3,51,350 के निवेश से हासिल की (₹10 प्रति शेयर पर 35,135 इक्विटी शेयर)।

Bharat Forge: कंपनी और जर्मनी स्थित एजाइल रोबोट्स एस.ई. ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रोबोटिक्स और इंटेलिजेंट इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Prestige Estates Projects: प्रेस्टीज ग्रुप ने कैनोपी लिविंग एलएलपी के जरिये चेन्नई के पढ़ि में स्थित 16.381 एकड़ भूमि खरीदने के लिए बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

RVNL (Rail Vikas Nigam): कंपनी को ईस्ट कोस्ट रेलवे से कांटाबांजी में 200 क्षमता वाले वैगन पीओएच कार्यशाला की स्थापना के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस प्राप्त हुआ है। इस परियोजना की लागत ₹201.2 करोड़ है।

Devyani International: कंपनी की सहायक कंपनी स्काई गेट हॉस्पिटेलिटी ने पीनटबटर एंड जेली में अपनी पूरी 51 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हेरिटेज फूड्स को बेच दी है। इसके परिणामस्वरूप पीनटबटर एंड जेली तत्काल प्रभाव से स्काई गेट हॉस्पिटेलिटी की सहायक और कंपनी की Step-down सहायक नहीं रही।

Power Mech Projects: कंपनी की इकाई पीएम ग्रीन को पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी से एक गीगावॉट-घंटा क्षमता वाली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित करने का ठेका मिला है। इस ऑर्डर का कुल मूल्य ₹3,126 करोड़ है।

Brainbees Solutions: कंपनी की सहायक इकाई स्वरा बेबी प्रोडक्ट्स ने सोलिस हाइजीन में शत-प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके तहत मौजूदा शेयरधारकों से 66,665 शेयर खरीदे गए, जिसके बदले स्वरा बेबी के 70,92,200 इक्विटी शेयर जारी किए गए।

Eternal: Zomato और Blinkit की मूल कंपनी को जिएस्टो से संबंधित ₹27.56 करोड़ से अधिक के दो मांग आदेश प्राप्त हुए हैं, जिनमें ब्याज और जुर्माना शामिल है।

Bata India: कंपनी के बोर्ड ने तमिलनाडु के होसुर स्थित बाटा शतक विनिर्माण इकाई में सभी एलिजिबल कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) लागू करने को मंजूरी दी है।

BHEL (Bharat Heavy Electricals Limited): भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को ओडिशा के झारसुगुड़ा में कोयले से अमोनियम नाइट्रेट परियोजना के लिए कोयला गैसीकरण और कच्ची सिंगैस शोधन सुविधाओं का ठेका मिला है। भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और कोल इंडिया लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है।

First Published - January 9, 2026 | 8:29 AM IST

संबंधित पोस्ट