facebookmetapixel
Kotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफा

Stocks to Watch today: LIC से लेकर ITC, Hindustan Copper, Bharat Forge और Bosch तक, आज इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है बड़ा एक्शन

Stocks to Watch today: LIC, ITC, Hindustan Copper, Bosch, JK Lakshmi Cement, Tata Steel, Vedanta and Bharat Forge बुधवार को देखने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल है।

Last Updated- May 28, 2025 | 3:38 PM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch today, 28 May 2025: एशियाई बाजारों में तेज के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (28 मई) को सपाट या लाल निशान में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्ट फ्यूचर्स सुबह 7:50 बजे 12.00 या 0.05% की गिरावट लेकर 24,853 पर था। यह बाजार के फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।

इस बीच, बुधवार 28 मई इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन 

LIC: सरकार के स्वामित्व वाली लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 19,012 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को खर्च में गिरावट आने से लाभ में मजबूत वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली।

BSNL: सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है। बीएसएनएल ने 4जी सेवाओं की पेशकश के बाद अधिक मोबाइल राजस्व से बीते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे एक साल पहले की चौथी तिमाही में कंपनी को 849 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दिसंबर 24 की तीसरी तिमाही में बीएसएनएल ने साल 2007 के बाद पहली बार मुनाफा कमाया था। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 262 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

Bosch: ऑटो कंपोनेंट फर्म ने कहा कि चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच चौथी तिमाही में कर के बाद उसका समेकित लाभ 2 प्रतिशत घटकर ₹554 करोड़ रह गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च अवधि के लिए ₹564 करोड़ का लाभ दर्ज किया।

KEC International Share Price: इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण कंपनी केईसी इंटरनैशनल का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वर्ष इसी तिमाही में मुनाफा 152 करोड़ रहा था। बयान के अनुसार, केईसी इंटरनैशनल का समीक्षाधीन अवधि में राजस्व सालाना आधार पर 11.46 प्रतिशत बढ़कर 6,872 करोड़ रुपये हो गया। कर पूर्व आय भी बढ़कर 539 करोड़ रुपये हो गई।

EID Parry (India): चीनी निर्माता ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ₹539.44 करोड़ का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स दर्ज किया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹294.30 करोड़ था।

JK Lakshmi Cement: कंपनी का मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19.2 प्रतिशत बढ़कर 193.17 करोड़ रुपये हो गया। वॉल्यूम वृद्धि और लागत दक्षताओं में सुधार से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। मार्च तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1,897.62 करोड़ रुपये हो गया।

Also Read: Defence Stocks: एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलते ही डिफेंस शेयर ने भरी उड़ान, दो दिन में 35% की शानदार तेजी; स्टॉक के नए टारगेट पर रखें नजर

Hindustan Copper: सरकारी कंपनी का मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 51.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 189.48 करोड़ रुपये हो गया। चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेट इनकम बढ़कर 777.28 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले की समान अवधि में यह 585.22 करोड़ रुपये थी।

ITC: ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी (बीएटी) ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड (टीएमआई), क्विक बुक बिल्ड प्रोसेस (ब्लॉक ट्रेड) के जरिये से संस्थागत निवेशकों को आईटीसी लिमिटेड में जारी साधारण शेयर पूंजी का 2.3 प्रतिशत बेचने की योजना बना रही है।

Tata Steel: स्टील निर्माता ने रद्द किए गए कोयला ब्लॉक के लिए लागू ब्याज समेत ₹757.14 करोड़ मुआवजे की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई रिट याचिका दायर की है। अगली सुनवाई 21 सितंबर, 2025 को निर्धारित की गई है।

Also Read:  Adani Group का दिग्गज शेयर दौड़ने को तैयार! Motilal Oswal ने ‘Buy’ के साथ दिया नया टारगेट; Q4 में 48% उछला है मुनाफा

HBL Engineering: कंपनी को 18 महीनों में ₹101.55 करोड़ वैल्यू के कवच की सप्लाई के लिए इरकॉन इंटरनेशनल से लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस (LoA) प्राप्त हुआ।

First Published - May 28, 2025 | 8:21 AM IST

संबंधित पोस्ट