भारतीय ऑटो कंपोनेंट और इक्विपमेंट कंपनी Bosch limited ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹512 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड कंपनी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा है। बॉश लिमिटेड जर्मनी की मल्टीनेशनल इंजीनियरिंग कंपनी की भारतीय शाखा है और यह BSE 200 इंडेक्स में लिस्टेड है। कंपनी में एलआईसी (LIC) की 1.69 फीसदी हिस्सेदारी है।
कंपनी ने बताया कि ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 5120 प्रतिशत यानी ₹512 का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने कुल ₹375 (इंटरिम + फाइनल) डिविडेंड दिया था। इस बार की राशि उससे काफी ज्यादा है। इस डिविडेंड को पाने के लिए शेयरधारकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड में होना जरूरी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई 2025 तय की गई है।
अगर यह डिविडेंड कंपनी की आगामी एजीएम (Annual General Meeting) में पास हो जाता है, तो इसे 18 अगस्त 2025 या उसके बाद भुगतान कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें…स्टेल्थ लड़ाकू विमान के लिए HAL- निजी फर्मों में होगी होड़
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹4,911 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 16 फीसदी ज्यादा है। इस बढ़त में ट्रैक्टर और पैसेंजर कार सेगमेंट की मांग ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, कंपनी का मुनाफा ₹554 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल थोड़ा कम है।
बॉश लिमिटेड ने बेंगलुरु की निवाता सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (Routematic) में अपनी 6.97 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। कंपनी ने इस स्टार्टअप में 2020 में ऑफिस कम्यूट सॉल्यूशन के लिए निवेश किया था, और अब उसने अपने लक्ष्य पूरे कर लिए हैं।
घोषणा के दिन मंगलवार को बॉश का शेयर ₹32,513.60 पर बंद हुआ। बीते एक हफ्ते में इस शेयर ने 3 फीसदी और पिछले एक महीने में 16 फीसदी की तेजी दिखाई है।