facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

1 शेयर = ₹512 डिविडेंड! LIC की निवेश वाली कंपनी ने किया Q4 नतीजों के साथ सबसे बड़ा ऐलान

जनवरी-मार्च तिमाही में मजबूत कमाई के साथ बॉश लिमिटेड ने ₹512 प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है

Last Updated- May 28, 2025 | 8:11 AM IST
Bosch Tax Demand Notice

भारतीय ऑटो कंपोनेंट और इक्विपमेंट कंपनी Bosch limited ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹512 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड कंपनी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा है। बॉश लिमिटेड जर्मनी की मल्टीनेशनल इंजीनियरिंग कंपनी की भारतीय शाखा है और यह BSE 200 इंडेक्स में लिस्टेड है। कंपनी में एलआईसी (LIC) की 1.69 फीसदी हिस्सेदारी है।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी ने बताया कि ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 5120 प्रतिशत यानी ₹512 का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने कुल ₹375 (इंटरिम + फाइनल) डिविडेंड दिया था। इस बार की राशि उससे काफी ज्यादा है। इस डिविडेंड को पाने के लिए शेयरधारकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड में होना जरूरी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई 2025 तय की गई है।

अगर यह डिविडेंड कंपनी की आगामी एजीएम (Annual General Meeting) में पास हो जाता है, तो इसे 18 अगस्त 2025 या उसके बाद भुगतान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें…स्टेल्थ लड़ाकू विमान के लिए HAL- निजी फर्मों में होगी होड़

तिमाही नतीजों में अच्छी कमाई

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹4,911 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 16 फीसदी ज्यादा है। इस बढ़त में ट्रैक्टर और पैसेंजर कार सेगमेंट की मांग ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, कंपनी का मुनाफा ₹554 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल थोड़ा कम है।

एक निवेश से बाहर निकली कंपनी

बॉश लिमिटेड ने बेंगलुरु की निवाता सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (Routematic) में अपनी 6.97 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। कंपनी ने इस स्टार्टअप में 2020 में ऑफिस कम्यूट सॉल्यूशन के लिए निवेश किया था, और अब उसने अपने लक्ष्य पूरे कर लिए हैं।

घोषणा के दिन मंगलवार को बॉश का शेयर ₹32,513.60 पर बंद हुआ। बीते एक हफ्ते में इस शेयर ने 3 फीसदी और पिछले एक महीने में 16 फीसदी की तेजी दिखाई है।

First Published - May 28, 2025 | 7:15 AM IST

संबंधित पोस्ट