शेयर बाजार

Stocks to Watch on July 28, 2023: आज फोकस में रहेंगे Bharti Airtel, Adani Ent, Cipla, RailTel, Indian Hotels जैसे टॉप स्टॉक्स

Stocks to Watch: राजस्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद, Airtel Africa ने Q1FY24 में 151 मिलियन डॉलर के net loss होने की घोषणा की

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 28, 2023 | 9:03 AM IST

Stocks to Watch on July 28, 2023: एशिया में अन्य जगहों पर गिरावट के बीच बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex ) और निफ्टी (Nifty) इंडाइसेज धीमी शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं। सुबह 7:30 बजे, Gift Nifty 15 अंकों की गिरावट के साथ 19,796 के स्तर पर पहुंच गया।

ग्लोबल स्तर पर, अमेरिकी बाजार व्यक्तिगत उपभोग खर्च मूल्य सूचकांक (personal consumption expenditures price index), फेडरल रिजर्व द्वारा बारीकी से ट्रैक किए जाने वाले इंडेक्स, ओवरनाइट गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख औसत डॉव जोन्स (Dow Jones), NASDAQ Composite और S&P 500 में 0.67 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

एशिया-प्रशांत बाजार (Asia-Pacific markets) भी आज सुबह फिसल गए। बैंक ऑफ जापान (Bank of Japan) के ब्याज दर निर्णय से पहले जापान के Nikkei 225 और Topix इंडाइसेज 1 प्रतिशत तक फिसल गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के S&P 200 में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

Also Read: Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से नकारात्मक संकेतों के बीच जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत

इस बीच, आज के कारोबार में नजर रखने लायक कुछ टॉप स्टॉक्स इस तरह से हैं:

Q1 results today: Marico, Mahindra & Mahindra Financial Services, Indian Oil Corporation, Exide Industries, Equitas Small Finance Bank, United Breweries, RITES, SBI Cards और अन्य कंपनियां आज वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के रिजल्ट्स जारी करेंगी।

Cipla: इस साल के सबसे बड़े संभावित ट्रांजैक्शन्स में से एक में, प्राइवेट-इक्विटी प्रमुख ब्लैकस्टोन ऐंड बैरिंग (Blackstone and Baring ) ने कंपनी में 20 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए फार्मास्युटिकल फर्म सिप्ला (Cipla) के प्रमोटरों हामिद फैमिली (Hamied family) के साथ बातचीत शुरू की है। मामले से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि परिवार के पास 33.47 फीसदी हिस्सेदारी है और अगर बातचीत सफल रही तो उन्हें कंपनी में हिस्सेदारी मिल सकती है।

Adani group shares: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, बार्कलेज (Barclays), डॉयचे बैंक एजी (Deutsche Bank AG ) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड (Standard Chartered ), अंबुजा सीमेंट्स की खरीद के लिए लिए गए ऋण (debt) को रीफाइनैंस करने के लिए चर्चा के हिस्से के रूप में, अदाणी ग्रुप को सामूहिक रूप से 60 करोड़ डॉलर और 75 करोड़ डॉलर के बीच ऋण देने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

अदाणी एंटरप्राइजेज की ब्रांच अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज (Adani New Industries) ने गुरुवार को बार्कलेज पीएलसी (Barclays PLC) और Deutsche Bank AG से 39.4 करोड़ डॉलर (3,231 करोड़ रुपये) जुटाए। प्राप्त राशि का उपयोग इसकी एंटिग्रेटेड सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए वर्किंग कैपिटल जरूरतों को सुरक्षित करने के लिए किया जाएगा।

Bharti Airtel: राजस्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद, टेलीकॉम प्रोवाइडर एयरटेल अफ्रीका (Airtel Africa ) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 151 मिलियन डॉलर का शुद्ध घाटा (net loss) होने की घोषणा की। इसकी तुलना पिछले वर्ष की समान तिमाही में 178 मिलियन डॉलर के लाभ से की जाती है। Q1 FY24 से ठीक पहले की तिमाही में, कंपनी ने 227 मिलियन डॉलर का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) दर्ज किया।

ACC: अदाणी समूह द्वारा प्रमोटेड सीमेंट कंपनी ने 23 प्रतिशत की मजबूत मात्रा वृद्धि के साथ Q1FY24 के लिए लाभ में दोगुनी वृद्धि दर्ज की। एसीसी (ACC) ने 466.14 करोड़ रुपये का समेकित लाभ (consolidated profit ) दर्ज किया, जो कि एक साल पहले की तिमाही की तुलना में 105 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है। कंपनी के संचालन से राजस्व सालाना आधार पर (yoy) 16.4 प्रतिशत बढ़कर 5,201.11 करोड़ रुपये हो गया।

Indus Towers: टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी इंडस टावर्स ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 1347.9 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit ) कमाया, जो कि Q4FY23 के 477 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना आधार पर 182 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, क्रमिक आधार पर (on a sequential basis), शुद्ध लाभ Q4 FY23 के 1,399 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.6 प्रतिशत गिर गया। परिचालन से राजस्व (Revenue from operations ) भी Q4FY23 में 6,897 करोड़ रुपये से 3 प्रतिशत बढ़कर 7,076 करोड़ रुपये हो गया।

BEL: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने जून में समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 531 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व (Revenue from operations ) 3,446.69 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 3,063.58 करोड़ रुपये था।

RailTel: रेलटेल ने पहली तिमाही में 38.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो एक साल पहले 25.9 करोड़ रुपये था। कंपनी का राजस्व पिछले साल की समान तिमाही के 376.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 467.6 करोड़ रुपये हो गया।

Lupin: दवा निर्माता ने अपने सुधारात्मक कार्यों के माध्यम से अपनी गोवा और पीथमपुर फैसिलिटी के लिए U.S. FDA द्वारा वार्निंग लेटर में उठाई गई चिंताओं को एड्रेस किया है।

Indian Hotels: टाटा समूह की हॉस्पिटैलिटी फर्म ने गुरुवार को Q1FY24 के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 30.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 236.01 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। तिमाही के दौरान परिचालन से समेकित राजस्व 1,466.37 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,266.07 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा, कंपनी या उसकी कोई सहायक कंपनी टाटा इंटरनेशनल सिंगापुर पीटीई लिमिटेड (Tata International Singapore PTE Ltd) से जाम्बिया में लिस्टेड कंपनी पामोडज़ी होटल्स पीएलसी (Pamodzi Hotels PLC) में 100 प्रतिशत इक्विटी खरीदेगी। यह जाम्बिया में डीलिस्टिंग प्रोसेस के जरिये टाटा की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी जबकि शेष 10 प्रतिशत का अधिग्रहण करेगी।

JK Lakshmi Cement: कंपनी ने 16.33 करोड़ रुपये नकद में हाईड्राइव डेवलपर्स एंड इंडस्ट्रीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। यह अपनी चल रही परियोजनाओं को आंशिक रूप से फाइनैंस करने और विभिन्न विकास अवसरों के लिए ऋण (debt) के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने पर भी सहमत हुआ है।

Rail Vikas Nigam: सरकार रेल विकास निगम की बिक्री पेशकश में ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर सहमत हो गई है। यह अपने ग्रीन शू ऑप्शन के तहत रेल विकास निगम में अतिरिक्त 1.96 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा।

Ipca Laboratories: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने यूनिकेम लेबोरेटरीज (Unichem Laboratories) में हिस्सेदारी हासिल करने के इप्का लेबोरेटरीज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Sterlite Technologies: ऑप्टिकल और डिजिटल सॉल्यूशंस कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 46 करोड़ रुपये का कर पश्चात 156 प्रतिशत अधिक लाभ (PAT) कमाया, जो कि Q4FY23 में 18 करोड़ रुपये था। Q1FY24 में कंपनी का राजस्व 1,487 करोड़ रुपये से 2 प्रतिशत बढ़कर 1,522 करोड़ रुपये हो गया।

First Published : July 28, 2023 | 8:51 AM IST