ACC Q1FY24 results: दिग्गज सीमेंट निर्माता ACC लिमिटेड ने आज यानी गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 105 फीसदी बढ़कर 466.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 227.32 करोड़ रुपये था। 31 मार्च को समाप्त तिमाही में ACC का नेट प्रॉफिट 235.63 करोड़ रुपये से 97.8 फीसदी ज्यादा था।
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान परिचालन से ACC का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.6 फीसदी बढ़कर 5,201.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 4,522.2 करोड़ रुपये था। परिचालन से राजस्व पिछली तिमाही के 4,790.91 करोड़ रुपये से 8.5 फीसदी अधिक था।
अप्रैल-जून तिमाही में ACC की एबिटा से पहले की कमाई 770 करोड़ रुपये दर्ज की गई। एबिटा मार्जिन 14.8 फीसदी रहा। कपंनी ने एक रिलीज में कहा कि विभिन्न दक्षता और ऑपरेशन को बेहतर बनाने वाली पहलों के कारण एबिटा में और सुधार होने की उम्मीद है।
Also read: Nestle India Q2 Results: अप्रैल-जून तिमाही में FMCG कंपनी को हुआ 698.34 करोड़ का प्रॉफिट
ACC लिमिटेड के पूर्णकालिक डॉयरेक्टर और CEO अजय कपूर ने कहा, ‘यह वृद्धि सभी बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट उत्पादों की मजबूत मांग के साथ-साथ परिचालन को अनुकूलित करने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के हमारे निरंतर प्रयासों से प्रेरित थी।’
कंपनी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि आने वाली तिमाही में उद्योग में सकारात्मक रुझान जारी रहेगा।