Nestle India Q2 Results: FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने आज यानी गुरुवार को 30 जून, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 698.34 करोड़ का मुनाफा हुआ है। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुपालन करती है। बता दें कि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 510.24 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।
बाजार का अनुमान था कि Nestle India को अप्रैल-जून तिमाही में 679 करोड़ तक का मुनाफा होगा। लेकिन कंपनी को 698 करोड़ का प्रॉफिट हुआ। एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल बिक्री 15.02 प्रतिशत बढ़कर 4,619.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें : Netweb Tech IPO: लिस्टिंग वाले दिन दोगुना हुआ पैसा, 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
एक साल पहले समान तिमाही में यह 4,015.98 करोड़ रुपये रही थी। अप्रैल-जून तिमाही में नेस्ले इंडिया का कुल खर्च 11.07 फीसदी बढ़कर 3,743.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,369.81 करोड़ रुपये रहा था।
निर्यात बिक्री में कंपनी को 25.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कारोबारी साल की तिमाही के दौरान डोमेस्टिक मार्केट में नेस्ले की बिक्री 14.6 प्रतिशत बढ़कर 4,420.77 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,857.56 करोड़ रुपये रही थी।
ये भी पढ़ें : तमिलनाडु में 200 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी Foxconn: रिपोर्ट
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन ने कहा, ‘‘डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी की सेल में वृद्धि व्यापक रही है।’’
तिमाही के दौरान नेस्ले का एक्सपोर्ट 25.44 फीसदी बढ़कर 198.73 करोड़ रुपये हो गया था, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 158.42 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 15.18 फीसदी बढ़कर 4,682.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
दिग्गज स्विस कंपनी नेस्ले की सब्सिडियरी कंपनी नेस्ले इंडिया है। कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है (Nestle India, Headquarter)। कंपनी के प्रोडक्ट्स में भोजन, पेय पदार्थ, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Jio Financial और BlackRock ने किया जॉइंट वेंचर कंपनी का ऐलान
-भाषा के इनपुट के साथ