facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

Stocks to Watch on Aug 1: आज की फोकस लिस्ट में रहेंगे Adani Total, PVR Inox, Maruti, ITC, SBI, Autos जैसे स्टॉक्स

Stocks to Watch on Tuesday, August 1, 2023: ITC का बोर्ड Q1FY24 रिजल्ट्स की घोषणा करने के लिए 14 अगस्त को बैठक करेगा

Last Updated- August 01, 2023 | 9:00 AM IST
Stock Market

Stocks to Watch on Tuesday, August 1, 2023: मिले-जुले ग्लोबल संकेत, जून तिमाही के नतीजों के मौसम के बीच स्टॉक को लेकर खास एक्शन और मैक्रोडेटा मंगलवार को मार्केट पर नजर रखने वालों को बांधे रखेंगे। सुबह 7:45 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 19,890 पर कारोबार कर रहा था, जबकि नकदी बाजार में सोमवार को निफ्टी का स्पॉट क्लोजर 19,754 था, और निफ्टी फ्यूचर पिछले दिन 19,837 अंक पर बंद हुआ था।

ग्लोबल स्तर पर, एशिया-प्रशांत बाजार (Asia-Pacific markets ) मिले-जुले रहे क्योंकि जुलाई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए चीन का कैक्सिन (Caixin) परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स अप्रैल के बाद पहली बार संकुचन क्षेत्र (contraction territory) में आ गया।

हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक (Hang Seng index ) 0.63 प्रतिशत अधिक था, लेकिन चीन का शेन्जेन कंपोनेंट (Shenzhen Component) 0.1 प्रतिशत नीचे था। ऑस्ट्रेलिया में, रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के दर निर्णय से पहले, S&P/ASX 200 0.25 प्रतिशत चढ़ गया। जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 0.45 प्रतिशत बढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) 1.13 प्रतिशत बढ़ा।

ओवरनाइट, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average ) में 0.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि S&P 500 में 0.15 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite ) में 0.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

ऐसे में आज के कुछ टॉप स्टॉक्स जिनपर नजर रखना होगा जरूरी:

Q1FY24 results today: आज Anant Raj, Anupam Rasayan India, Aptus Value Housing Finance India, Adani Total Gas, Bikaji Foods International, Cholamandalam Investment and Finance, Dalmia Bharat Sugar and Industries, Deep Industries, Elantas Beck India, Escorts Kubota, Gujarat Mineral Development Corp, Godrej Agrovet, Harsha Engineers International, Kirloskar Brothers, K.P.R. Mill, Maharashtra Seamless, Metro Brands, MPS, Orient Cement, Paushak, PVR Inox, Redington, Sansera Engineering, Syrma SGS Technology, Savita Oil Technologies, Thermax, Thyrocare Technologies, Triveni Turbine, Ugro Capital, Welspun Enterprises जैसी कंपनियों के वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के रिजल्ट्स फाइल किए जाएंगे। ऐसे में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा।

Maruti Suzuki India: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 (Q1FY24) के लिए अपने पहली तिमाही के शुद्ध लाभ (net profit) में 145.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,485 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। इसके अलावा, MSI ने कहा कि उसके बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग समझौते को समाप्त करने और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (SMG) के शेयर हासिल करने के ऑप्शन का प्रयोग करने को मंजूरी दे दी है।

Cochin Shipyard: CSL को भारत सरकार द्वारा ‘Schedule B’ से ‘Schedule A’ CPSE में अपग्रेड किया गया है। CSL का ‘Schedule A’ में अपग्रेडेशन CSL के मजबूत फाइनैंशियल परफॉर्मेंस और परिचालन दक्षता (operational efficiency) की ओर संकेत करता है।

Power Grid Corporation: पावर ग्रिड ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) में 5 प्रतिशत की सालाना आधार पर (YoY) गिरावट के साथ 3,597 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। परिचालन से राजस्व (Revenue from operations) 1 प्रतिशत बढ़कर 11,048 करोड़ रुपये हो गया।

इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने 1:3 के अनुपात में बोनस जारी करने की सिफारिश की है, और वित्त वर्ष 2025 के दौरान एक या अधिक किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के तहत बांड (bonds) के माध्यम से घरेलू बाजार से 12,000 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाने को भी मंजूरी दी है।

ITC: कंपनी के निदेशक मंडल (Board of Directors ) को जून तिमाही के लिए अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और समेकित वित्तीय परिणामों (consolidated financial results) पर विचार करने और अप्रूव करने के लिए 14 अगस्त, 2023 को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, बोर्ड होटल बिजनेस के डीमर्जर के लिए Scheme of Arrangement पर भी विचार करेगा।

JBM Auto: FY24 की जून तिमाही के दौरान, कंपनी की समेकित बिक्री (consolidated sales) एक साल पहले के 86.50 करोड़ रुपये की तुलना में 94.62 करोड़ रुपये रही। इस बीच, राजस्व सालाना 869.53 करोड़ रुपये के मुकाबले 950 करोड़ रुपये था। इसका मुनाफा सालाना आधआर पर 25.81 करोड़ रुपये के मुकाबले 30.18 करोड़ रुपये रहा। बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि कंपनी की सहायक कंपनी जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (JBM Electric Vehicles Private Limited) ने हरियाणा में स्थित अपने नए इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Auto stocks: ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि कंपनियां जुलाई के लिए अपनी मासिक बिक्री (monthly sales) की घोषणा करेंगी।

State Bank of India: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि उसने अपने तीसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड जारी करने के माध्यम से 7.54 प्रतिशत की कूपन रेट पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। SBI ने एक बयान में कहा, बांड से प्राप्त आय का उपयोग इन्फ्रास्ट्रक्चर और किफायती हाउसिंग सेगमेंट के फंडिंग के लिए दीर्घकालिक संसाधनों (long-term resources ) को बढ़ाने में किया जाएगा।

Oberoi Realty: ओबेरॉय रियल्टी ने सोमवार को कमजोर बिक्री और अधिक खर्चों के कारण तिमाही समेकित लाभ (quarterly consolidated profit) में 20.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 322 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। ओबेरॉय की बुकिंग वैल्यू में सालाना आधार पर 37.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे परिचालन से राजस्व (revenue from operations) 910 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है। इस बीच, परिचालन लागत (operating costs) में बढ़ोतरी के कारण कुल खर्च लगभग 10 प्रतिशत बढ़ गया।

Gas stocks: केंद्र सरकार ने सोमवार को घरेलू नेचुरल गैस की कीमत अगस्त के लिए जुलाई के 7.48 डॉलर प्रति mBtu (million British thermal units ) से बढ़ाकर 7.85 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी। Petroleum Planning and Analysis Cell की एक अधिसूचना के अनुसार, ONGC और Oil India के नॉमिनेशन फील्ड से उत्पादित गैस की सीमा $6.50/mBtu होगी।

Bosch: ऑटोमेकर ने सोमवार को जून तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 22.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 408.9 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। तिमाही के दौरान कुल राजस्व 4,158.4 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 17.3 प्रतिशत अधिक है।

इसमें यह भी कहा गया है कि क्लाइमेट न्यूट्रल फ्यूचर के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में स्वच्छ ईंधन, ग्रीन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रीफिकेशन फोकस में हैं। बॉश इंडिया (Bosch India) 2024 की शुरुआत तक BS6 stage 2 हाइड्रोजन इंजन ट्रक का प्रदर्शन करेगी।

Easy Trip Planners: कंपनी के निदेशक मंडल (Board of Directors) ने Guideline Travels Holidays India Private Limited, Dook Travels Private Limited और Tripshope Travel Technologies Private Limited में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित अधिग्रहणों का भुगतान इसकी इक्विटी जारी करके किया जाएगा।

First Published - August 1, 2023 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट