facebookmetapixel
IPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉसQ2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Stocks to Watch: Adani Wilmar से लेकर Biocon, Ola Electric और RVNL तक, एक इन स्टॉक्स पर रखें नजर

आरवीएनएल को हिमाचल प्रदेश में वितरण बुनियादी ढांचे के लिए 729.82 करोड़ रुपये की परियोजना सौंपी गई।

Last Updated- March 05, 2025 | 8:28 AM IST
KEC international share

Stocks to Watch: वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (5 मार्च) को सपाट नोट पर खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर सुबह 7:10 बजे 54 अंक बढ़कर 22124 पर कारोबार कर रहा था। यह बाजार में तेजी का संकेत देता है। हालांकि, अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट और एशियाई बाजारों में उतार-चढ़ाव से बाजार के कमजोर से सपाट नोट में खुलने की संभावना है।

इस बीच आज इन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है;

Adani Wilmar: अदानी विल्मर पहली किश्त में जीडी फूड्स मैन्युफैक्चरिंग (‘टॉप्स’ ब्रांड के मालिक) का 80 प्रतिशत अधिग्रहण करेगी।

Coforge: कंपनी ने एआई-सक्षम समाधानों में तेजी लाने के लिए सेबर कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Ambuja Cements: बाजार निगरानी संस्था भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ओरिएंट सीमेंट में 72.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

Biocon: कंपनी की सहायक कंपनी, बायोकॉन फार्मा को लेनिलेडोमाइड कैप्सूल और डेसैटिनिब टैबलेट के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी और रिवेरोक्साबैन टैबलेट के लिए अस्थायी मंजूरी मिल गई है।

Ola Electric Mobility: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता को माइलस्टोन-1 की उपलब्धि न हासिल करने के संबंध में आईएफसीआई से नोटिस मिला है; अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ना।

Power Grid: कंपनी को BOOT आधार के तहत तीन ट्रांसमिशन परियोजनाएं सौंपी गई हैं।

JSW Energy: जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा अनुमोदित केएसके महानदी पावर का अधिग्रहण कर लिया है।

Rail Vikas Nigam: आरवीएनएल को हिमाचल प्रदेश में वितरण बुनियादी ढांचे के लिए 729.82 करोड़ रुपये की परियोजना सौंपी गई।

Welspun Specialty Solutions: कंपनी को बॉयलर ट्यूब के लिए BHEL से 231.77 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Grasim Industries: कंपनी ने महाड प्लांट में बिड़ला ओपस पेंट्स का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है।

Force Motors: फ़ोर्स मोटर्स की फरवरी 2025 में सेल सालाना आधार पर 46.28 प्रतिशत बढ़कर 3,600 पर पहुंच गई।

GE Vernova T&D India: जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

ONGC: सहायक कंपनी ओएनजीसी ग्रीन ने 925 करोड़ रुपये में पीटीसी एनर्जी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।

Avenue Supermarts: रिटेल चेन ऑपरेटर ने तेलंगाना के कोडाद में एक नया स्टोर खोला है, जिससे कुल स्टोर्स की संख्या 392 हो गई है।

First Published - March 5, 2025 | 8:22 AM IST

संबंधित पोस्ट