facebookmetapixel
Delhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफा

Stocks to Watch, June 20: आज Tata Motors, PNB Housing जैसे स्टॉक्स पर रहेगा फोकस, BoE के फैसले पर भी रखें नजर

Stocks to Watch on June 20, 2024: मध्य प्रदेश आबकारी विभाग ने बाल श्रम के मुद्दों पर Som Distilleries का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

Last Updated- June 20, 2024 | 8:12 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Buy on June 20: भारतीय बाजार गुरुवार को एशियाई बाजारों के मिले-जुले परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर हल्की तेजी के साथ खुल सकते हैं। सुबह 7:12 बजे, एशिया-पेसिफिक मारकेट कई तरह के रुझान दिखाए, जिसमें चीन की लोन प्राइम रेट उम्मीदों के अनुरूप रही। जापान का निक्केई (Nikkei) 0.70 प्रतिशत गिरा, जबकि कोरिया का कोस्पी (Kospi ) 0.13 प्रतिशत बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का ASX200- 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

पिछले ट्रेडिंग सेशन में, यूरोपीय मार्केट मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। UK का FTSE 0.17 फीसदी बढ़ा, जो महंगाई दर (inflation) के आंकड़ों के पूर्वानुमान के अनुरूप रहा। इसके विपरीत, जर्मनी का DAX 0.35 फीसदी गिरा, जबकि UK का FTSE 0.60 फीसदी बढ़ा।

निवेशक आज बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE) के ब्याज दर पर फैसले की घोषणा पर भी करीब से नजर रखेंगे।

ह भी पढ़ें: Stock Market Today: Gift Nifty में हल्की तेजी, कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

डोमेस्टिक मार्केट की बात की जाए तो एंजेल वन लिमिटेड के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्णन ने कहा, ‘टेक्निकल स्टैंडपॉइंट से, निफ्टी का पिछले सप्ताह का कंसोलिडेशन जोन, जो लगभग 23,400-23,300 था, आने वाले ट्रेडिंग सेशन में किसी भी मामूली मूल्य उतार-चढ़ाव के मामले में सपोर्ट लेवल के रूप में काम करने की उम्मीद है, इसके बाद 23,200 का मजबूत सपोर्ट है। प्राइस स्पेक्ट्रम के ऊपरी सिरे पर, हम 23,650-23,700 को इमिडिएट रेजिस्टेंस लेवल के रूप में देखते हैं। ट्रेडर्स के लिए इन प्रमुख स्तरों की बारीकी से निगरानी करना अहम है, क्योंकि वे उनके व्यापार में रणनीतिक स्ट्रेटेजिक डिसीजन पॉइंट के रूप में काम करेंगे।’

कृष्णन ने आगे कहा, यह उम्मीद की जाती है कि चल रहे सेक्टर रोटेशन ट्रेडरस के लिए प्रभावशाली होगा। बैंकिंग सेक्टर ने मजबूत प्रदर्शन किया है, और यह उम्मीद की जाती है कि इस क्षेत्र के भीतर आगे की गति बेंचमार्क को मजबूती देगी। इसलिए, बेहतर प्रदर्शन के लिए स्टॉक-सेंट्रिक अप्रोच पर फोकस करना चाहिए।

ऐसे में, आइये जानते हैं आज यानी 20 जून को निवेशकों को किन स्टॉक्स पर ज्यादा फोकस करना चाहिए..

Tata Motors: ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि वह 1 जुलाई से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 प्रतिशत का इजाफा करेगी।

PNB Housing: एशिया अपॉर्च्युनिटीज फंड और जनरल अटलांटिक (General Atlantic) पीएनबी हाउसिंग में 4.2 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के माध्यम से बेचने की योजना बना रहे हैं।

Brigade Enterprises: ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने इंफोपार्क, कोच्चि में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) के तीसरे टॉवर को डेवलप करने के लिए 150 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

MAS Financial: कंपनी ने 400 करोड़ रुपये का QIP लॉन्च किया है, जिसमें अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये का ऑप्शन है।

Sun Pharma: फार्मा कंपनी को उसके दादरा फैसिलिटी में cGMP उल्लंघनों के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से वार्निंग लेटर मिला है।

Som Distilleries: मध्य प्रदेश आबकारी विभाग (Madhya Pradesh Excise Department ) ने बाल श्रम के मुद्दों पर सोम डिस्टिलरीज का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

First Published - June 20, 2024 | 8:12 AM IST

संबंधित पोस्ट