facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stocks To Watch: आज फॉक्स में रहेंगे Adani Group, Vedanta, NHPC, PNB Housing, RHI Magnesita जैसे स्टॉक्स

Last Updated- March 29, 2023 | 9:02 AM IST
Stocks To watch today

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्ती के साथ खुलने की संभावना है। सुबह 7:30 बजे तक, SGX निफ्टी 17,004 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो कि एक्सचेंजों पर सपाट शुरुआत का संकेत देता है।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार रातों-रात फिसल गए। डाउ जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.4 फीसदी तक गिर गए।
एशिया-प्रशांत बाजार की बात करें तो आज सुबह निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी और हैंग सेंग सूचकांकों में 2 प्रतिशत तक की तेजी के देखने को मिली।

इस बीच ये कुछ स्टॉक्स हैं जो आज ट्रेंड में बने रह सकते हैं

Vedanta:

अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाले वेदांता के बोर्ड ने मंगलवार को वित्त वर्ष 23 के लिए कंपनी के पांचवें अंतरिम लाभांश, 20.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर को मंजूरी दे दी। इसके साथ, चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी का कुल लाभांश अब तक का सर्वाधिक 37,730 करोड़ रुपये होने की उम्मीद।

Reliance, Bharti Airtel:

मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने केवल 198 रुपये प्रति माह पर एंट्री-लेवल अनलिमिटेड 10 mbps होम ब्रॉडबैंड सेवा की पेशकश की है। Jio की यह पेशकश फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पेस में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।

Jindal Stainless:

स्टेनलेस स्टील प्रमुख और New Yaking Pte, जो कि Eternal Tsingshan Singapore का हिस्सा है, ने इंडोनेशिया में निकल पिग आयरन (NPI) स्मेल्टर स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जिंदल स्टेनलेस 1,200 – 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे उसे joint venture कंपनी में 49 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। वही बची हुई राशि New Yaking Pte के पास होगी।

Mastek:

कंपनी ने Thames Valley क्षेत्र में ग्रीन पार्क में अपना नया कार्यालय खोलने की घोषणा की है।

Kintech Renewables:

किनटेक रिन्यूएबल्स: फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी ने 03 अप्रैल, 2023 को बोर्ड की बैठक बुलाई है।

Tube lnvestments of lndia:

भारत का ट्यूब निवेश: कंपनी की सहायक कंपनी TI Clean Mobility को मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड lll से 266.67 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 133.33 करोड़ रुपये का निवेश मिला है।

JSW Energy:

Reliance, Tata Power Solar और JSW Energy को solar PLI (उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन) योजना की दूसरी किश्त में विभिन्न श्रेणियों में कुल 13,937 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अकेले रिलायंस को 3,098 करोड़ रुपए मिले हैं।

First Published - March 29, 2023 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट