Stocks to buy today: ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग में SVP रिसर्च अजित मिश्रा ने गुरुवार के कारोबार में तीन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इनमें HDFC Bank, Tata Motors और Tata Power शामिल हैं। मंगलवार (12 मार्च) के रुझान को जारी रखते हुए बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला और प्रमुख इंडेक्स लगभग सपाट बंद हुए। निफ्टी मजबूत शुरुआत के बाद पहले हाफ में फिसल गया, लेकिन कुछ दिग्गज शेयरों में आई रिकवरी से नुकसान सीमित रहा और अंत में 22,470.50 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल ट्रेंड मिला-जुला रहा, जहां फार्मा, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में तेजी देखी गई, जबकि आईटी और रियल्टी सेक्टर दबाव में रहे। ब्रॉडर इंडेक्स में भी गिरावट रही, जहां मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5% नीचे बंद हुए।
कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद बाजार मजबूती दिखा रहा है लेकिन प्रमुख सेक्टर्स में दबाव के कारण तेजी सीमित हो रही है। आने वाले सत्रों में और अधिक कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है, खासकर साप्ताहिक एक्सपायरी के कारण उतार-चढ़ाव बढ़ने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रेडर्स को स्टॉक-विशेष (stock-specific) रणनीति अपनानी चाहिए और लार्जकैप व प्रमुख मिडकैप स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए।
चुनिंदा प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है, जिसमें HDFC बैंक प्रमुख प्रदर्शनकर्ताओं में शामिल है। HDFC बैंक का शेयर पिछले डेढ़ महीने से मजबूत बेस बना रहा है और अपने 200-दिनों की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (200 DEMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस कंसोलिडेशन के दौरान वॉल्यूम भी मजबूत बना हुआ है जिससे संकेत मिलता है कि शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। यह ट्रेंड आने वाले दिनों में अपट्रेंड की वापसी का संकेत देता है।
Also read: अश्विनी वैष्णव ने Starlink का भारत में स्वागत किया, रेलवे प्रोजेक्ट्स में उपयोग की जताई उम्मीद
ऑटो सेक्टर में मिश्रित रुझान देखने को मिल रहा है जिसमें टाटा मोटर्स सात महीने के करेक्शन फेज के बाद रिकवरी की कोशिश कर रहा है। शेयर ने अपने दीर्घकालिक सपोर्ट लेवल 200 WEMA (वीकली एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) को टेस्ट करने के बाद वापसी की है और हाल ही में शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज 20 DEMA (डेली एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) को फिर से हासिल किया है। इस दौरान शेयर में मजबूत बुलिश कैंडल बनी है जिसमें वॉल्यूम में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। यह संकेत देता है कि रिकवरी की गति मजबूत हो रही है और आगे अपट्रेंड देखने को मिल सकता है।
पावर सेक्टर के शेयरों में मजबूत रिकवरी देखने को मिली है जो व्यापक बाजार की तुलना में अधिक स्थिरता दिखा रहे हैं। इसी ट्रेंड के अनुसार, टाटा पावर का स्टॉक अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज सपोर्ट पर मजबूती से टिका हुआ है। हर गिरावट के बाद इसमें लगातार रिकवरी देखने को मिल रही है जिससे इसके चार्ट स्ट्रक्चर की मजबूती साफ झलकती है। कीमतों के मौजूदा पैटर्न और सेक्टर आउटलुक को देखते हुए इन स्तरों पर लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।
(डिस्केलमर: Religare Broking Limited के SVP-Research, अजित मिश्रा का यह व्यक्तिगत विचार है।)