केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने भारत में जियो प्लेटफॉर्म (Jio Platforms) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के साथ ईलॉन मस्क (Elon Musk) की स्टारलिंक (Starlink) की साझेदारी का स्वागत करने के कुछ घंटों बाद अपनी X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट डिलीट कर दी। पहले, Starlink की भारत में एंट्री पर खुशी जताते हुए वैष्णव ने लिखा था, “स्टारलिंक, भारत में आपका स्वागत है!” उन्होंने आगे कहा था कि भारत में Starlink की एंट्री दूरस्थ क्षेत्रों में रेलवे परियोजनाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। इस संबंध में अभी तक उनकी तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
अश्विनी वैष्णव का यह बयान भारत की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों – Jio Platforms Ltd और Bharti Airtel Ltd द्वारा SpaceX के साथ साझेदारी की हालिया घोषणा के बाद आया था, जिसमें Starlink सेवाओं को भारतीय बाजार में शामिल करने की योजना बनाई गई थी। पहले ये दोनों कंपनियां स्पेक्ट्रम आवंटन (spectrum allocation) को लेकर स्टारलिंक की एंट्री का विरोध कर रही थीं। हालांकि, अब SpaceX के साथ साझेदारी की घोषणा से संकेत मिलता है कि भारतीय डिजिटल स्पेस में Starlink की क्षमता को लेकर कंपनियों का दृष्टिकोण बदल रहा है। हालांकि घोषित साझेदारियों को अभी नियामक मंजूरी (regulatory clearance) की आवश्यकता है। स्टारलिंक की सैटेलाइट सेवा भारत में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाने और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने में सरकार के प्रयासों का समर्थन करने में मददगार साबित हो सकती है।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की सबसे बड़ी टेलकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बुधावर (12 मार्च) को घोषणा की कि उसने ईलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ एक समझौता किया है, जिससे भारत में Starlink की इंटरनेट सेवाएं लाई जाएंगी। इससे ठीक एक दिन पहले रिलायंस जियो की प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी Starlink को भारत में लाने के लिए एक समझौता किया था।
Jio ने कहा, “कंपनी अपने रिटेल स्टोर्स में Starlink उपकरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्राहक सेवा, इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन के लिए एक सपोर्ट सिस्टम भी विकसित करेगी।”
(नोट- केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Starlink का भारत में स्वागत करने वाला अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है। उसके बाद इस रिपोर्ट को फिर से अपडेट किया गया है।)