Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार (10 जुलाई) को गिरावट देखने को मिल रही है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स (Sensex) एक सिमित दायरे में कारोबार करते दिख रहे हैं। सुस्त ग्लोबल संकेतों का भारतीय शेयर बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ को लेकर निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं और किसी भी दांव पेंच बच रहे हैं। शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY26) के लिए गुरुवार से कंपनियों के नतीजे आने शुरू हो गए। बाजार के इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Sharekhan) ने ऐसे 5 स्टॉक्स बताएं है, जो 51% का अपसाइड दिखा सकते हैं। इन स्टॉक्स में Tech Mahindra, Finolex Cables, Varun Beverages, Ashok Leyland और L&T Technology Services शामिल हैं।
-Tech Mahindra
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1950
CMP: ₹1614
अनुमानित अपसाइड: 21%
-Finolex Cables
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1250
CMP: ₹962
अनुमानित अपसाइड: 30%
-Varun Beverages
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹688
CMP: ₹465
अनुमानित अपसाइड: 48%
-Ashok Leyland
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹285
CMP: ₹250
अनुमानित अपसाइड: 14%
Also Read | ₹720 का टारगेट, ₹597 पर मिल रहा शेयर! जानिए क्यों Sugar Stock बना ब्रोकरेज का फेवरेट
-L&T Technology Services
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹6500
CMP: ₹4314
अनुमानित अपसाइड: 51%
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)