बाजार

₹720 का टारगेट, ₹597 पर मिल रहा शेयर! जानिए क्यों Sugar Stock बना ब्रोकरेज का फेवरेट

Sugar Stocks: कम स्टॉक और एथेनॉल डिमांड से बढ़ सकती हैं कीमतें, लेकिन हर शुगर स्टॉक में नहीं है दम

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 10, 2025 | 2:35 PM IST

ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ने चीनी (शुगर) सेक्टर को लेकर ताज़ा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार चीनी कंपनियों की हालत बेहतर लग रही है और आने वाले महीनों में इनके मुनाफे में सुधार हो सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है इस साल स्टॉक में कम चीनी बचना, जिससे बाजार में सप्लाई घटेगी और दाम मजबूत रह सकते हैं।

पिछले साल सीजन के आखिर में गोदामों में करीब 80 लाख टन चीनी बची थी। लेकिन इस बार अनुमान है कि यह स्टॉक सिर्फ 50 लाख टन रहेगा। यानी मांग के मुकाबले चीनी की उपलब्धता कम होगी, जिससे कंपनियों को ज्यादा दाम मिल सकते हैं।

एथेनॉल नीति से फायदा, लेकिन थोड़ा इंतज़ार जरूरी

सरकार ने हाल ही में संकेत दिए हैं कि वह एथेनॉल की कीमत और मिश्रण टारगेट (blending) को लेकर कुछ बदलाव कर सकती है। इससे कंपनियों को फायदा होगा, लेकिन इसका असर अगले सीजन (SSY26) से दिखेगा।

बलरामपुर चीनी पर भरोसा कायम

सेंट्रम की रिपोर्ट में बलरामपुर चीनी मिल्स (BRCM) को सबसे पसंदीदा शेयर बताया गया है। इस पर BUY रेटिंग दी गई है और ₹720 का टारगेट प्राइस रखा गया है। अभी इसका शेयर करीब ₹597 पर है। इस तरह से इसमें करीब 21% की बढ़त देखने को मिल सकती है।

ब्रोकरेज का मानना है कि बलरामपुर चीनी सिर्फ चीनी और एथेनॉल ही नहीं बना रही, बल्कि PLA नाम के एक नए प्रोडक्ट पर भी काम कर रही है, जिससे कंपनी को ज्यादा मुनाफा और बेहतर वैल्यूएशन मिल सकता है। इसी वजह से इस शेयर को आगे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बताया गया है।

यह भी पढ़ें: ₹3,180 तक के टारगेट, 7 Pharma Stocks में तगड़ी कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने बताया, क्यों दिखेगी तेजी

शेयरों की मौजूदा स्थिति

कंपनी मौजूदा भाव (₹) टारगेट प्राइस (₹) रेटिंग
बलरामपुर चीनी ₹597 ₹720 BUY
त्रिवेणी इंजीनियरिंग ₹370 ₹373 REDUCE

त्रिवेणी इंजीनियरिंग को लेकर सतर्कता

त्रिवेणी इंजीनियरिंग (TRE) पर पहले सेंट्रम ने “Sell” रेटिंग दी थी और तब से शेयर में 15% की गिरावट आ चुकी है। अब ब्रोकरेज ने इसे “Reduce” रेटिंग दी है यानी थोड़ा सुधार दिखा है, लेकिन अभी भी बहुत उत्साह नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने की पैदावार कम है और रिकवरी रेट भी कमजोर है। ऐसे में इस कंपनी के नतीजे बहुत दमदार नहीं रह सकते।

कुल मिलाकर, सेंट्रम का मानना है कि पूरे चीनी सेक्टर में सुधार की उम्मीद है, लेकिन अभी सिर्फ कुछ कंपनियों में ही अच्छा मौका दिख रहा है। बलरामपुर चीनी में लंबी अवधि के लिए निवेश फायदे का सौदा हो सकता है, जबकि त्रिवेणी जैसे शेयरों को लेकर थोड़ा इंतज़ार बेहतर रहेगा।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published : July 10, 2025 | 2:35 PM IST