facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

गिरते बाजार में चट्टान की तरह खड़ा रहा ये शेयर, ब्रोकेरज ने कहा-खरीद लो, ₹2000 तक जाएगा भाव

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिया सर्विसेज ने इंश्योरेंस सेक्टर पर अपनी 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Last Updated- April 25, 2025 | 2:25 PM IST
Stocks to Watch

Stock to buy: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में शुक्रवार (25 अप्रैल) को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर 9.5% उछलकर ₹1,763 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के मजबूत Q4FY25 नतीजों के बाद देखने को मिली। BSE पर SBI लाइफ के शेयर दोपहर 1:38 बजे 5.04% की बढ़त के साथ ₹1690 पर ट्रेड कर रहे थे। इसी दौरान BSE सेंसेक्स 0.55% की गिरावट के साथ 79,363.01 पर था। इस बीच, ब्रोकरेज कंपनियों ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद एसबीआई लाइफ पर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने लॉन्ग टर्म लिहाज से शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

SBI Life पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹2,000| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिया सर्विसेज ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 24% का अपसाइड दिखा सकता है। एसबीआई लाइफ के शेयर गुरुवार को 1,608 रुपये पर बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि एसबीआई लाइफ वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच APE (एन्युअल प्रीमियम इक्विवेलेंट) और VNB (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस) में क्रमशः 15% और 17% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दर्ज करेगा, जबकि रिटर्न ऑन एंबेडेड वैल्यू (RoEV) FY27 तक 19% के स्तर पर बना रह सकता है।

ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के गाइडेंस को ध्यान में रखते हुए APE अनुमानों में थोड़ी कटौती की है। लेकिन पारंपरिक उत्पादों की ओर रुझान और उत्पाद स्तर पर मार्जिन में सुधार को देखते हुए VNB मार्जिन अनुमानों में बढ़ोतरी की है। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹2,000 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

ALSO READ | FMCG Stock: नतीजों के बाद एचयूएल पर मिला 32% तक अपसाइड का टारगेट, ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY रेटिंग

SBI Life पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹1,890| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही स्टॉक पर 1890 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में स्टॉक आगे चलकर निवेशकों 18% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

SBI Life पर Antique Stock Broking: टारगेट प्राइस ₹1900| रेटिंग BUY|

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर अपनी रेटिंग को HOLD से अपग्रेड ‘BUY‘ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1900 रुपये कर दिया है। पहले यह 1,770 रुपये था। इस तरह स्टॉक आगे चलकर 18% अपसाइड दे सकता है।

SBI Life Insurance Stock Performance

एसबीआई लाइफ के शेयर अपने हाई से 17% नीचे चल रहे है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 1,935 रुपये और लो 1,307 रुपये है। पिछले कुछ समय से स्टॉक में पॉजिटिव दिखा है और एक महीने में यह 8.68% चढ़ा है। तीन महीने में शेयर में 17.38% और छह महीने में 4.60% बढ़त दर्ज की गई है। जबकि एक साल में स्टॉक ने 17.13% और दो साल में 53.13% रिटर्न दिया है।

ALSO READ | Reliance Q4 Results: तिमाही नतीजों से पहले शेयर पर दबाव, निवेशकों के लिए डिविडेंड का हो सकता है ऐलान

SBI Life Insurance Q4 Results

कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के ₹810.8 करोड़ की तुलना में लगभग स्थिर रहा और ₹813.51 करोड़ दर्ज किया गया। हालांकि, बढ़ते खर्चों और प्रीमियम आय में कमी के कारण मुनाफा प्रभावित हुआ। कंपनी ने निवेश आय में भारी नुकसान भी झेला, जिसने नतीजों पर असर डाला।

SBI Life Insurance की शुद्ध प्रीमियम आय इस तिमाही में 5 प्रतिशत घटकर ₹23,860.71 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में अधिक थी। हालांकि, वार्षिक प्रीमियम समकक्ष (APE) में मामूली बढ़ोतरी देखी गई और यह 2.25 प्रतिशत बढ़कर ₹5,450 करोड़ हो गया।

दूसरी ओर, निवेश आय में बड़ा नुकसान हुआ। इस तिमाही में कंपनी को ₹1,040.8 करोड़ का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ₹10,811.7 करोड़ का मुनाफा था। पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए निवेश आय आधी रह गई और यह ₹51,410 करोड़ से घटकर ₹32,860 करोड़ हो गई।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 25, 2025 | 2:25 PM IST

संबंधित पोस्ट