Stock to buy: प्राइवेट सेक्टर के बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 80 फीसदी गिरने के बावजूद स्टॉक सोमवार (28 अप्रैल) को इंट्रा-डे ट्रेड में 7 फीसदी तक चढ़ गया। बैंक के मुनाफे में भारी गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर पॉजिटीव आउटलुक देते हुए खरीदारी की सलाह दी है। यह स्टॉक और कोई नहीं बल्कि आरबीएल बैंक है।
दरअसल, मुनाफे में भारी गिरावट के बावजूद आरबीएल बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे एनालिस्ट्स के अनुमान के अनुरूप ही रहे। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि RBL बैंक (RBK) के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। मार्जिन्स भी लगभग स्थिर बने रहे। तिमाही के दौरान एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला। खासकर JLG (ज्वॉइंट लायबिलिटी ग्रुप) बिजनेस में शुद्ध एनपीए (NNPA) शून्य रहा। इस कारोबार पर बैंक ने 100% प्रावधान किया है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Q4 रिजल्ट्स के बाद आरबीएल बैंक पर अपनी रेटिंग को ‘Neutral’ से अपग्रेड कर ‘BUY‘ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 220 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। आरबीएल बैंक के शेयर शुक्रवार को 188 रुपये पर बंद हुए। इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने FY26 और FY27 के लिए RBL बैंक की प्रति शेयर आय (EPS) के अनुमान में 12% की वृद्धि की है। ब्रोकरेज के अनुसार, बैंक के बिजनेस में अब गति देखने को मिल रही है और स्लिपेजेस के FY26 की दूसरी तिमाही तक सामान्य होने की उम्मीद है।
ALSO READ | RIL Share पर ब्रोकरेज बुलिश, Q4 के बाद दी BUY की सलाह; कहा-₹1700 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि FY27 तक बैंक का कॉस्ट-टू-इनकम (C/I) रेशियो सुधरकर 61% पर आ सकता है। इसके अलावा, FY26 के लिए बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1.2% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 12.8% रहने का अनुमान है।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने आरबीआइएल बैंक पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 232 रुपये रखा है। इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 23 फीसदी का अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, आरबीएल बैंक के Q4FY25 के नतीजे कुल मिलाकर अनुमान के अनुसार ही रहे। बैंक का नॉन-इंटरेस्ट इनकम (NII) उम्मीद से बेहतर रहा। लेकिन इसका असर बढ़ी हुई क्रेडिट कॉस्ट ने संतुलित कर दिया, जो कि लगातार देखने को मिलने वाला एक ट्रेंड बन चुका है।
अनसिक्योर्ड लोन (Unsecured Loan) में समस्या आने से जनवरी-मार्च तिमाही में आरबीएल बैंक का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.99 करोड़ रुपये रह गया। बैंक ने एक साल पहले की समान तिमाही में 364 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था और उससे पिछली दिसंबर तिमाही में यह मुनाफा 47 करोड़ रुपये था।
माइक्रो-फाइनेंस और क्रेडिट कार्ड खातों में परेशानियों के कारण बैंक का कुल प्रावधान एक साल पहले की समान तिमाही के 414 करोड़ रुपये से बढ़कर 785 करोड़ रुपये हो गए। बैंक ने संकेत दिया कि उसे आगे चलकर अधिक रकम अलग नहीं रखनी पड़ेगी।
आरबीएल बैंक का शेयर अपने हाई से 31% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 272.10 रुपये और 52 वीक्स लो 146 रुपये है। हालांकि, पिछले कुछ समय में स्टॉक में पॉजिटिव मूवमेंट आया है। एक महीने में शेयर 19% के करीब चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर 33% और छह महीने में 24.10% चढ़ा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक 22.14% गिरा है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 12,566 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)