Stock to Buy: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रूख के बीच भारत शेयर बाजार गुरुवार (4 दिसंबर) को गिरावट में खुले। हालांकि, खुलने के कुछ देर बाद निफ्टी-50 और सेंसेक्स हरे निशान में आ गए। लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ बाजार में एक सिमित दायरे में कारोबार देखने को मिल रहा है। निवेशक आरबीआई के ब्याज दरों पर फैसले से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं। केंद्रीय बैंक शुक्रवार को रेपो रेट पर अपना फैसला सुनाएगा।
बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हॉउस नुवामा ने रिटेल सेक्टर की कंपनी शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड (Shoppers Stop Ltd) पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर के प्राइस में हाल में आया करेक्शन सिक्योरिटी का एक मार्जिन प्रोवाइड कर रहा है।
नुवामा ने शॉपर्स स्टॉप के शेयर पर अपनी रेटिंग को ‘होल्ड’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 595 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 42 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि शॉपर्स स्टॉप ने अपने नए फोकस क्षेत्रों पर दोबारा जोर दिया है। इनमें प्रीमियम सेगमेंट पर ध्यान, स्टोर में बेहतर अनुभव देना और लॉयल्टी प्रोग्राम को मजबूत बनाना शामिल है। इन बदलावों का असर दिख रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में लंबे समय बाद अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। यह रुझान अक्टूबर और नवंबर में भी जारी रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि त्योहारों और शादी के सीजन में मांग बढ़ी।
ब्रोकरेज के अनुसार, मैनेजमेंट को कंपनी के टर्नअअराउंड को लेकर भरोसा है। वे इन्हीं क्षेत्रों पर काम जारी रखे हुए हैं। हाल ही में शेयर कीमत में आई गिरावट निवेशकों को सुरक्षा का मौका देती है। इसी वजह से स्टॉक को अपग्रेड किया गया है।
शॉपर्स स्टॉप के शेयर अपने 52 वीक हाई 688 रुपये से 40 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे है। स्टॉक के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो शेयर एक महीने में 15 फीसदी टूट गया है। तीन महीने में शेयर में 25 फीसदी और छह महीने में 17.53 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक साल में शेयर में 35.51 फीसदी, दो साल में 40 फीसदी, तीन साल में 41 प्रतिशत गिरा है। जबकि पांच साल में शेयर ने 119.14 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का बीएसई पर टोटल मार्केटकैप 4,506.34 करोड़ रुपये है।
शॉपर्स स्टॉप एक भारतीय ओमनीचैनल रिटेलर है जो अपने डिपार्टमेंटल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से फैशन, ब्यूटी और घरेलू सामान समेत कई अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स बेचती है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)