Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में माहौल पॉजिटिव बना हुआ है। सेंसेक्स बाजार खुलते ही 400 से ज्यादा अंक चढ़ गया। जबकि निफ्टी 23,750 के पार चला गया। विदेशी निवेशकों (FIIs) की बड़ी बिकवाली के बाद अब खरीदारी से बाजार वापस पटरी पर लौटता हुआ दिख रहा है।
बाजार में हालिया गिरावट के बाद रिकवरी के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एनर्जी स्टॉक सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy) पर BUY की रेटिंग देते हुए कवरेज शुरू की है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सुजलॉन एनर्जी पर BUY की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 70 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 21% का अपसाइड दिखा सकता है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर सोमवार को 57.92 रूपए पर बंद हुए। मंगलवार को यह बीएसई पर 1.50% चढ़कर 58.79 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले कुछ समय से स्टॉक पर दबाव देखा जा रहा था। स्टॉक अपने हाई से 33% टूट गया है। पिछले तीन महीने में शेयर 9.29% और छह महीने में 29.11% गिरा है। हालांकि, शेयर में अब वापसी का ट्रेंड बना रहा है और एक महीने में यह 7.79% चढ़ गया है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 57.43% और दो साल में 677.78% का जोरदार रिटर्न दिया है।स्टॉक का 52 वीक हाई 86.04 रुपये और 52 वीक लो 36.80 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 80,143.33 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कि हम मानते हैं कि Suzlon की वैल्यूएशन अब वाजिब है। FY24-27 के दौरान इसका अनुमानित EPS CAGR 63% रहने की उम्मीद है, जो घरेलू कैपिटल गुड्स कंपनियों जैसे ABB India (23%), Siemens (20%), Thermax (17%) और CG Power (26%) के मुकाबले काफी अधिक है। वैश्विक कंपनियों जैसे SANY (26%) से भी यह आगे है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा हम दिसंबर 2026 की अनुमानित ईपीएस पर 34 गुना के लक्ष्य पी/ई रेश्यो को लागू करते हुए ₹70 का टारगेट प्राइस तय करते हैं। यह 27 गुना के ऐतिहासिक औसत 2-वर्षीय फॉरवर्ड पी/ई के मुकाबले थोड़ा कम प्रीमियम है। ऐसा इसलिए क्योंकि Suzlon के लिए एग्ज़िक्यूशन और कमाई में तेजी अभी शुरू हुई है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि ने कहा कि भले ही कैपिटल गुड्स सेक्टर में वैल्यूएशन कुछ हद तक कम हुआ है, लेकिन यह अब भी ऊंचा बना हुआ है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि PEG रेश्यो के लिहाज से देखें तो Suzlon FY26E PEG रेशियो पर 0.6x पर ट्रेड कर रही है, जो कि अन्य घरेलू कंपनियों जैसे Thermax (2.5x), ABB India (6x) और CG Power (1.9x) से काफी नीचे है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)