Stock To Buy: ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने केमिकल बनाने वाली कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड पर लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कंपनी के शेयर को ‘खरीदें’ (Buy) की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने कहा है कि अगले 3 से 6 महीनों में इस शेयर में अच्छी बढ़त आने की संभावना है। वर्तमान में कंपनी का शेयर भाव करीब 4671 रुपये है और इसका टारगेट प्राइस 5,140 रुपये रखा गया है। यानी निवेशकों को इस अवधि में करीब 10 फीसदी तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल अपनी कैपेसिटी बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके साथ ही कंपनी उपयोग के स्तर को बेहतर करने, प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और सभी सेगमेंट में ऑपरेशनल एफिशिएंसी सुधारने पर भी काम कर रही है। कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है। इससे आने वाले समय में अच्छी रेवेन्यू की स्पष्टता मिलती है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी नई क्षमता जोड़ रही है, नए मॉलिक्यूल लॉन्च कर रही है और सीडीएमओ सेगमेंट में सहयोग की उम्मीद है। इन सबके चलते, वित्त वर्ष 2026 और 2027 में मजबूत ग्रोथ की संभावना है। हाल ही में शेयर की कीमत में गिरावट आई है। इससे वैल्यूएशन अब आकर्षक लग रहा है। हम इस स्टॉक पर BUY रेटिंग की सलाह देते हैं। हमारा टारगेट प्राइस ₹5,140 प्रति शेयर है, जो मौजूदा कीमत से 10% की बढ़त का संकेत देता है।
Also Read | रिलायंस का बड़ा तोहफा! बोनस शेयर के बाद पहली बार मिलेगा डिविडेंड, जानिए कब आएगा पेमेंट
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड (NFIL) की स्थापना 1967 में हुई थी। यह भारत की सबसे बड़ी विशिष्ट फ्लोरोकेमिकल निर्माण कंपनियों में से एक है। यह पद्मनाभ मफतलाल ग्रुप का हिस्सा है।
कंपनी भारत में सबसे बड़े इंटीग्रेटेड फ्लोरोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में से एक का संचालन करती है। इसकी मजबूत उपस्थिति ने इसे वैश्विक स्तर पर फ्लोरोकेमिकल्स के लिए एक विश्वसनीय भागीदार बना दिया है।
नवीन फ्लोरीन का पोर्टफोलियो सिंथेटिक क्रायोलाइट, फ्लोरोकार्बन गैस, हाइड्रोफ्लोरिक एसिड और अन्य फ्लोरीन आधारित रसायनों को शामिल करता है। कंपनी कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं भी देती है। भारत में यह कंपनी ऐनहाइड्रस और डायल्यूटेड हाइड्रोफ्लोरिक एसिड दोनों का निर्माण करती है। NFIL अपने उत्पादों की आपूर्ति स्टेनलेस स्टील, ग्लास, तेल और गैस, एब्रेसिव्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफ व क्रॉप साइंसेज़ जैसे क्षेत्रों में करती है।