facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

3-6 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये Smallcap Stock, ब्रोकरेज ने लगाया दांव; 3 महीने में 30% उछला

Smallcap Stock to BUY: ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि मौजूदा भाव (502 रुपये) पर इस शेयर में निवेश करने का अच्छा मौका हैं।

Last Updated- June 16, 2025 | 8:33 PM IST
Stock To Buy

Smallcap Stock to BUY: स्टील, सीमेंट, गैर-लौह धातु (non-ferrous metals) और कांच जैसी कई महत्वपूर्ण इंडस्ट्रीज को सेवाएं देने वाली स्मॉल कैप कंपनी आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया लिमिटेड (RHIM) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज बुलिश हैं। पिछले 3 महीने में शेयर 32.18% तक उछला है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि मौजूदा भाव (502 रुपये) पर इस शेयर में निवेश करने का अच्छा मौका हैं। कंपनी की बाजार में मजबूत पकड़ और ग्रोथ की संभावना को देखते हुए ब्रोकरेज ने RHIM के स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 550 रुपये सेट किया है।

RHIM पर Axis Securities: टारगेट प्राइस ₹550| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के विश्लेषक RHIM के स्टॉक पर बुलिश हैं। विश्लेषकों ने कहा कि RHIM फिलहाल समेकित आधार पर 17x EV/EBITDA के उचित वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जबकि FY27E EV/EBITDA के आधार पर यह 15x है। कंपनी ने अपने शुद्ध कर्ज (लीज देनदारियों को छोड़कर) को FY24 में ₹309 करोड़ से घटाकर FY25 में ₹146 करोड़ कर लिया है। हम इस स्टॉक पर BUY की सिफारिश करते हैं और ₹550 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस देते हैं, जो मौजूदा बाजार भाव (CMP) से लगभग 10% की संभावित बढ़त को दर्शाता है।

Also read: 6-9 महीने में Power PSU Stock कराएगा शानदार कमाई! ब्रोकरेज ने कहा- BUY का अच्छा मौका

FY26 के लिए RHIM का आउटलुक

प्रबंधन को उम्मीद है कि मांग में सुधार, कच्चे माल की लागत में कमी, लक्षित मूल्यवृद्धि और लागत नियंत्रण के उपायों के चलते कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। FY26 के लिए कंपनी ने 8-10% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान जताया है। साथ ही, प्रबंधन ने EBITDA मार्जिन के लिए 14-15% की गाइडेंस बरकरार रखी है और कहा है कि Q2FY26 से मार्जिन में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

RHIM की फाइनेंशियल हेल्थ

Y/E March Sales (₹ Cr) EBITDA (₹ Cr) PAT (₹ Cr) EPS (₹) P/E (x) RoE (%) RoCE (%) EV/EBITDA (x)
FY24 3,781 546 -100 11 56 -3 9 24
FY25 3,674 479 203 10 49 5 6 21
FY26E 4,167 604 297 14 35 7 9 17
FY27E 4,695 680 346 17 30 7 9 15

Also read: भारत में पहली बार डोमेस्टिक क्रूज कंपनी लाएगी IPO, ₹727 करोड़ जुटाने की तैयारी; SEBI के पास DRHP दाखिल

क्या करती हैं कंपनी?

आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया लिमिटेड (RHIM) हाई क्वालिटी वाले रिफ्रैक्टरी उत्पादों, सिस्टम्स और सॉल्यूशन की एक प्रमुख सप्लायर कंपनी है, जो 1,200°C से अधिक तापमान पर ऑपरेट होने वाली औद्योगिक प्रक्रियाओं के लिए अत्यंत आवश्यक होते हैं। यह कंपनी स्टील, सीमेंट, गैर-लौह धातु (non-ferrous metals) और कांच जैसी कई महत्वपूर्ण इंडस्ट्रीज को सेवाएं देती है। कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में मैग्नेसिया और एल्युमिना-आधारित रिफ्रैक्टरी ब्रिक्स और मिक्सेस शामिल हैं। साथ ही इसमें आइसोस्टेटिक कंपोनेंट्स और स्लाइड गेट सिस्टम्स जैसे स्पेशलाइज्ड उत्पाद भी शामिल हैं।

6,000 से अधिक कुशल पेशेवरों की टीम के साथ कंपनी देशभर में 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, 3 कॉरपोरेट ऑफिस और 35 से ज्यादा साइट ऑफिस का संचालन करती है। भिवाड़ी स्थित इसका अत्याधुनिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए एडवांस सामग्री विकास और प्रोसेस इनोवेशन को समर्थन देता है।


(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 16, 2025 | 8:21 PM IST

संबंधित पोस्ट