facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहीं

भारत में पहली बार डोमेस्टिक क्रूज कंपनी लाएगी IPO, ₹727 करोड़ जुटाने की तैयारी; SEBI के पास DRHP दाखिल

वॉटरवेज लेजर टूरिज्म लिमिटेड का 727 करोड़ रुपये का IPO जल्द लॉन्च होगा, कॉर्डेलिया क्रूज के तहत दो नए जहाज और इंटरनेशनल रूट्स पर विस्तार की योजना तैयार।

Last Updated- June 16, 2025 | 6:28 PM IST
Cruise
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik

Cordelia Cruises IPO: भारत की प्रमुख डोमेस्टिक क्रूज कंपनी वॉटरवेज लेजर टूरिज्म लिमिटेड जल्द ही शेयर बाजार में उतरने वाली है। कंपनी ने 727 करोड़ रुपये जुटाने के लिए SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल हिस्सा नहीं है। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है। बता दें कि वॉटरवेज लेजर टूरिज्म लिमिटेड ‘कॉर्डेलिया क्रूज’ के नाम से जानी जाती है। 

कॉर्डेलिया क्रूज फिलहाल ‘एमवी एम्प्रेस’ नाम का एक क्रूज जहाज चलाती है, जो मुंबई और चेन्नई से मुख्य रूप से ऑपरेट करता है। इस जहाज में 796 केबिन हैं, जिनमें चेयरमैन सूट से लेकर इंटीरियर स्टेटरूम तक शामिल हैं। एक रात की कीमत 25,230 रुपये से शुरू होकर 1,15,536 रुपये तक जाती है। 31 दिसंबर 2024 तक इस क्रूज पर 5,49,051 यात्री सफर कर चुके हैं और यह 2,25,079.53 नॉटिकल मील की दूरी तय कर चुका है। कंपनी अब दो नए जहाज ‘नॉर्वेजियन स्काई’ और ‘नॉर्वेजियन सन’ लाने की योजना बना रही है, जिनमें क्रमशः 2,004 और 1,936 यात्रियों की क्षमता होगी।

Also Read: Hero FinCorp ने IPO से पहले जुटाए ₹260 करोड़, अब घटकर ₹3,408 करोड़ हुआ कुल इश्यू साइज

कंपनी कई नए प्लान्स पर कर रही है काम

कॉर्डेलिया क्रूज सिर्फ लग्जरी सफर ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति से भरा अनुभव भी देता है। इसमें पैन-एशियन, इंटरनेशनल और भारतीय खाने के साथ-साथ जैन फूड का भी ऑप्शन है। क्रूज पर ‘इंडियन सिनेमैजिक’, ‘बॉलीवुड रोमांस’ जैसे थीम बेस्ड शो और लाइव परफॉर्मेंस होते हैं। बच्चों के लिए एकेडमी, गेमिंग आर्केड, स्पा, जिम, रॉक क्लाइंबिंग वॉल और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी हैं। कंपनी MICE इवेंट्स और शादियों के लिए भी खास इंतजाम करती है।

IPO से मिलने वाली रकम का बड़ा हिस्सा, यानी 552.53 करोड़ रुपये, कंपनी अपनी सब्सिडियरी बेक्रूज शिपिंग एंड लीजिंग को लीज पेमेंट और एडवांस रेंटल के लिए देगी। बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगा। कंपनी नए क्रूज रूट्स, स्पेशलिटी रेस्टोरेंट्स, मॉडर्न केबिन और इंटरनेशनल शो जैसे नए मनोरंजन विकल्प लाने की भी तैयारी में है। इसके क्रूज गोवा, कोच्चि, लक्षद्वीप, विशाखापट्टनम जैसे डोमेस्टिक डेस्टिनेशन्स के अलावा श्रीलंका, थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया जैसे इंटरनेशनल रूट्स पर भी चलते हैं।

2024 में कंपनी का kgn रेवेन्यू 442.11 करोड़ रुपये रहा, जबकि दिसंबर 2024 तक के नौ महीनों में रेवेन्यू 409.45 करोड़ और प्रॉफिट 139.25 करोड़ रुपये रहा। 2023-25 के बीच मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल के रीडेवलपमेंट के दौरान कंपनी ने ग्रीन गेट, मुंबई पोर्ट पर एक अस्थायी टर्मिनल भी बनाया और ऑपरेट किया।

First Published - June 16, 2025 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट