facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

3 महीने में 110% रिटर्न दे चुका ये मल्टीबैगर Defence PSU Stock रिकॉर्ड हाई पर, अभी भी BUY का मौका

Defence PSU Stock: ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर चलकर शेयर 3009 रुपये तक पहुंच सकता है।

Last Updated- May 23, 2025 | 4:44 PM IST
Mazagon Dock Shipbuilders Share

Defence PSU Stock: नेवी के लिए वॉरशिप बनाने वाली कंपनी गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर शुक्रवार (23 मई) को कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। शेयर में लगातार तीसरे दिन तेजी आई है और पिछले 11 ट्रेडिंग सेशन में से 10 में स्टॉक चढ़ा है। ताजा उछाल के साथ गार्डन रीच का शेयर पिछले एक महीने में 66% चढ़ गया है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर इस साल 4 मार्च को ₹1,180 के लो लेवल तक गिर गए थे। तब से अब तक 52 ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 143% की तेजी आई है। मार्च के निचले स्तर पर शेयर अपने पिछले हाई 2,833 रुपये से 60% नीचे था।

शेयर में जारी मूवमेंट के बीच भारत गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) शेयर पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर चलकर शेयर 3009 रुपये तक पहुंच सकता है।

Garden Reach Shipbuilders: टारगेट प्राइस ₹3009| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3009 रुपये कर दिया है। पहले यह 2,138 रुपये था। इस तरह, शेयर में अभी भी 8 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2782 रुपये बंद हुए।

Also Read | Ashok Leyland Q4 Results: अशोक लीलैंड ने कमाया मोटा मुनाफा, साथ ही किया 1:1 बोनस शेयर का ऐलान

ब्रोकरेज के अनुसार, कॉमर्शियल नेगोशिएशन कमेटी (CNC) ने आठ (08) नेक्स्ट जनरेशन कॉर्वेट्स (NGC) की खरीद के लिए प्राइस बिड्स खोली हैं। इसमें गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरी है। इसके चलते गार्डन रीच को पांच (05) NGC जहाजों की डिलीवरी का कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है। इनकी अनुमानित ऑर्डर वैल्यू ₹25,000 करोड़ से अधिक है। यह बड़ी डील मार्च 2026 तक GRSE की ऑर्डर बुक को दोगुने से अधिक बढ़ा सकती है। इससे कंपनी का बुक-टू-बिल रेशियो वित्त वर्ष 2025-26 के अनुमानित राजस्व के आधार पर 6.4x तक पहुंच सकता है।

Garden Reach Shipbuilders: Q4 में 119% बढ़ा मुनाफा

कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 118.9 प्रतिशत उछलकर 244 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 112 करोड़ रुपये था। वहीं, ऑपरेशंस से रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 61.% बढ़कर 1,642 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,015.7 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने वृत्त वर्ष 2024-25 के लिए 4.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 23, 2025 | 4:42 PM IST

संबंधित पोस्ट