Stock to buy: अंबुजा सीमेंट के शेयर बुधवार (30 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा उछल गए। कंपनी के शेयरों यह एक्शन जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आया है। अंबुजा सीमेंट्स ने मंगलवार को बाजार बंद होने से पहले मार्च तिमाही ने नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 956.27 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,050.58 करोड़ रुपये था।
इस बीच, Q4 रिजल्ट्स के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक के लॉन्ग टर्म में 700 रुपये के भाव तक जाने की संभावना जताई है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कंसॉलिटेड वॉल्यूम ग्रोथ में वृद्धि के दम पर अंबुजा सीमेंट्स पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 694 रुपये कर दिया है। पहले यह 676 रुपये था। इस तरह, स्टॉक भविष्य में 30% का अपसाइड दे सकता है। अंबुजा सीमेंट के शेयर मंगलवार को 534 रुपये के भाव पर बंद हुए।
नुवामा ने कहा कि कंपनी का चौथी तिमाही FY25 का EBITDA लगभग ₹₹1,867 करोड़ रहा। यह हमारे अनुमान से लगभग 12% और कॉन्सेंसस अनुमान से लगभग 14% ज्यादा है। साथ ही कंपनी पूरी तरह कर्ज़मुक्त है। कंपनी के पास 10,125 करोड़ रुपये की बड़ी नकद और नकद के बराबर राशि उपलब्ध है। जबकि कंपनी की कुल नेट वर्थ लगभग ₹₹63,800 करोड़ है।
ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने अंबुजा सीमेंट्स के शेयर पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 595 रुपये कर दिया है। पहले यह 585 रुपये था। इस तरह, स्टॉक भविष्य में 11% का अपसाइड दे सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि खरीदी गई कंपनियों के पुनरुद्धार पर फोकस रहेगा। इससे कंपनी कोई ग्रोथ में फायदा मिल सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने अंबुजा सीमेंट पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 620 रुपये टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 16 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन हमारे अनुमान से बेहतर रहा है। साथ ही कंपनी का लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत लग रहा है।
अंबुजा सीमेंट्स मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 956.27 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,050.58 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा लगभग आधा हो गया है। सितम्बर-दिसंबर 2024-25 तिमाही में कंपनी को 2,115.33 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने बताया कि बीती तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.6 फीसदी बढ़कर 9,802.47 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 8,785.28 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर रेवेन्यू 16.5 फीसदी बढ़कर 8,415.31 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का कुल खर्च भी मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,821.70 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,747.41 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर खर्च में 6% का इजाफा हुआ है। यह दिसंबर तिमाही में 8,347.68 करोड़ रुपये था।
अंबुजा सीमेंट का शेयर अपने हाई से 24% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 706.85 रुपये है। एक महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि तीन महीने में यह 6% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक में 12.89% की गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक ने 36.22% और तीन साल में 45.18% रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का ,मार्केट कैप 1,33,144.14 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)