Stock Split 2025: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अगले हफ्ते अहम बदलाव देखने को मिलेगा। अगले हफ्ते चार कंपनियां अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने जा रही हैं। स्टॉक स्प्लिट का सीधा असर निवेशकों की होल्डिंग पर पड़ता है और इससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, हालांकि कुल निवेश राशि में कोई बदलाव नहीं होता।
सबसे पहले Algoquant Fintech Ltd अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करेगी। कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को घटाकर 1 रुपये फेस वैल्यू का कर दिया है। इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 18 अगस्त 2025 तय किया गया है।
इसके बाद Chandrima Mercantiles Ltd अपना स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू में विभाजित करने का फैसला किया है। इसके लिए 20 अगस्त 2025 एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
Dev Information Technology Ltd 21 अगस्त 2025 को अपना स्टॉक स्प्लिट करेगी। कंपनी ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को घटाकर 2 रुपये फेस वैल्यू करने का ऐलान किया है।
अगले हफ्ते का चौथा स्टॉक स्प्लिट Bemco Hydraulics Ltd का होगा। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू में बदलने का निर्णय लिया है। इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त 2025 है।
स्टॉक स्प्लिट का सीधा असर यह होता है कि निवेशकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन कुल निवेश मूल्य वही रहता है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी निवेशक के पास 10 शेयर हैं जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये है, और कंपनी उन्हें 1 रुपये फेस वैल्यू में बांट देती है, तो निवेशक के पास अब 100 शेयर हो जाएंगे। हालांकि, कुल मूल्य पहले जैसा ही रहेगा।
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि स्टॉक स्प्लिट से शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ती है और ज्यादा निवेशक इसमें आसानी से हिस्सा ले पाते हैं। आम तौर पर यह कदम कंपनी के शेयरों को निवेशकों के लिए और आकर्षक बनाने के लिए उठाया जाता है। निवेशकों को चाहिए कि वे एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट को ध्यान में रखकर ही अपने निवेश की योजना बनाएं। क्योंकि रिकॉर्ड डेट तक शेयर रखने वाले निवेशक ही इस कॉरपोरेट एक्शन का फायदा उठा पाएंगे।