facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

Stock Market Update: सपाट खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 72300 के ऊपर और निफ्टी 21,900 के लेवल पर

Stock Market Today: BSE Sensex 72,350 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, NSE Nifty 50 21,900 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

Last Updated- February 29, 2024 | 10:06 AM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार
Representative Image

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार की आज यानी गुरुवार को शुरुआत सपाट हुई है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ खुले हैं।

BSE Sensex 72,350 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, NSE Nifty 50 21,900 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

सेंसेक्स 30 शेयरों में, मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी, Viacom18 Media और The Walt Disney द्वारा भारत में 8.5 बिलियन डॉलर की मनोरंजन दिग्गज कंपनी बनाने के समझौते के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक ऊपर चढ़े। इसी के साथ कंपनी के शेयर आज के टॉप गेनर बना।

यह भी पढ़ें: Stocks to watch: आज Reliance, Coal India, BHEL, Shriram Finance, UPL, Jio Fin पर रहेगा निवेशकों का फोकस

महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और टाइटन अन्य उल्लेखनीय मूवर्स थे। दूसरी ओर, पावर ग्रिड 1 फीसदी गिरकर 277 रुपये पर कारोबार करता दिखा।
अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और एनटीपीसी अन्य टॉप लूजर्स रहे।

व्यक्तिगत शेयरों में, निफ्टी 50 में शामिल होने की खबर के बाद श्रीराम फाइनेंस में जबरदस्त तेजी आई।

ग्लोबल मार्केट से संकेत

ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत देखने को मिल रहे हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स के 0.4 फीसदी की बढ़त को छोड़कर एशियाई शेयर ज्यादातर लाल निशान में कारोबार करते दिखे। कोस्पी में 0.7 फीसदी, निक्केई में 0.5 फीसदी और ताइवान में 0.2 फीसदी की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजारों में एक महीने में सबसे बड़ी गिरावट

बुधवार को, प्रमुख मुद्रास्फीति रीडिंग से एक दिन पहले अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। डॉव और एसएंडपी 500 मामूली लाल निशान में थे, जबकि नैस्डैक 0.6 प्रतिशत फिसल गया। 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बांड यील्ड 4.29 प्रतिशत के आसपास रही।

कल कैसी थी बाजार की चाल?
भारतीय शेयर बाजारों में कल यानी 28 फरवरी को गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 790.34 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 72,304.88 के स्तर तक नीचे चला गया तो वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 247.20 अंक गिरकर 21,951.15 अंक पर पहुंच गया।

 

First Published - February 29, 2024 | 10:06 AM IST

संबंधित पोस्ट