facebookmetapixel
Maharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नई स्कीम में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठा

Stock Market Update: बाजार में गिरावट जारी, Sensex 560 अंक लुढ़का, Nifty 22,260 के नीचे

Stock Market Today: दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रहा। जापान का निक्केई में 0.91 प्रतिशत की तेजी

Last Updated- May 07, 2024 | 1:25 PM IST
Stock Market Fall
Representative Image

Stock Market Update: मंगलवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एचसीएलटेक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के दबाव में भारतीय शेयरों ने शुरुआती बढ़त गंवा दी।

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 560 अंकों की गिरावट के साथ 73,335 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। जबकि निफ्टी50 190 से अधिक अंकों की नरमी के साथ 22,252 के स्तर पर दिखा।

इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत बढ़कर 73,954.96 पर खुला था, जबकि निफ्टी 50 0.13 प्रतिशत बढ़कर 22,471.95 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Top Gainers and Top Losers

एफएमसीजी प्रमुख मैरिको में 8 फीसदी की तेजी आई जबकि ल्यूपिन में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इसी तरह, एनएसई पर, बीपीसीएल और टाइटन टॉप गेनर्स रहे जबकि बजाज ऑटो और श्रीराम फाइनेंस प्रमुख पिछड़ गए।

व्यापक बाजारों में, निफ्टी स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत गिरा जबकि मिडकैप 0.48 प्रतिशत गिरा। सेक्टर के हिसाब से, निफ्टी एफएमसीजी 1.50 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा।

यह भी पढ़ें: Rupee vs Dollar Today: रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 83.48 प्रति डॉलर पर

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार की धीमी शुरुआत होने की संभावना है। हालांकि, बीते दो कारोबारी सत्रों से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

सुबह 8:27 बजे, गिफ्ट निफ्टी 22,590 के आसपास कारोबार करता दिखा।

मंगलवार की सुबह एशिया-प्रशांत बाजारों में बढ़त देखने को मिली, क्योंकि ऐसी उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करेगा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रहा। जापान का निक्केई में 0.91 प्रतिशत की तेजी, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखा। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.36 प्रतिशत बढ़ा।

दूसरी ओर, बाजार की तेजी की धारणा के कारण वॉल स्ट्रीट के शेयर सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। नैस्डैक 1.19 प्रतिशत अधिक उछला जबकि एसएंडपी 500 में 1.10 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इस बीच, डाउ जोन्स लगभग 0.50 प्रतिशत चढ़ा।

ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत बढ़कर 83.47 डॉलर प्रति बीबीएल पर पहुंच गया।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को एक सीमित दायरे के कारोबार में साथ लगभग सपाट बंद हुआ। हाई वेल्युएशन से संबंधी चिंताओं के बीच निवेशकों ने इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली की जिसके चलते बाजार आज लगभग सपाट रहा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 17.39 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 73,895.54 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,359.69 अंक के हाईएस्ट और 73,786.29 अंक के निचले लेवल तक चला गया था।

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) 33.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22,442.70 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

First Published - May 7, 2024 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट