facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Closing Bell: हफ्ते के पहले दिन सपाट रही बाजार की चाल’; Sensex 73,895 पर बंद, Nifty 33 अंक गिरा

हाई वेल्युएशन से संबंधी चिंताओं के बीच निवेशकों ने इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली की जिसके चलते बाजार आज लगभग सपाट रहा।

Last Updated- May 06, 2024 | 4:19 PM IST
Nifty50

Closing Bell: बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एक सीमित दायरे के कारोबार में साथ लगभग सपाट बंद हुआ। हाई वेल्युएशन से संबंधी चिंताओं के बीच निवेशकों ने इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली की जिसके चलते बाजार आज लगभग सपाट रहा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 17.39 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 73,895.54 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,359.69 अंक के हाईएस्ट और 73,786.29 अंक के निचले लेवल तक चला गया था।

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) 33.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22,442.70 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर (Kotak Mahindra Bank Share) 5 प्रतिशत चढ़ गया। बैंक के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नेट प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के चलते आई है।

इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक मुख्य रूप से हरे निशान में बंद हुए।

Top Losers

अपने मार्च तिमाही के फाइनेंशियल नतीजों में निवेशकों को खुश करने में विफल रहने के बाद टाइटन का शेयर (Titan Share) 7 प्रतिशत गिर गया। भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो भी मुख्य रूप से गिरावट में बंद हुए।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग पॉजिटिव रुख में बंद हुए जबकि जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाज़ार अवकाश के कारण बंद थे। वहीं, यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे और अमेरिका का वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 732.96 अंक या 0.98 प्रतिशत गिरकर 73,878.15 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 172.35 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 22,475.85 पर क्लोज हुआ था।

First Published - May 6, 2024 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट