facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

Closing Bell: हफ्ते के पहले दिन सपाट रही बाजार की चाल’; Sensex 73,895 पर बंद, Nifty 33 अंक गिरा

हाई वेल्युएशन से संबंधी चिंताओं के बीच निवेशकों ने इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली की जिसके चलते बाजार आज लगभग सपाट रहा।

Last Updated- May 06, 2024 | 4:19 PM IST
Nifty50

Closing Bell: बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एक सीमित दायरे के कारोबार में साथ लगभग सपाट बंद हुआ। हाई वेल्युएशन से संबंधी चिंताओं के बीच निवेशकों ने इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली की जिसके चलते बाजार आज लगभग सपाट रहा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 17.39 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 73,895.54 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,359.69 अंक के हाईएस्ट और 73,786.29 अंक के निचले लेवल तक चला गया था।

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) 33.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22,442.70 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर (Kotak Mahindra Bank Share) 5 प्रतिशत चढ़ गया। बैंक के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नेट प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के चलते आई है।

इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक मुख्य रूप से हरे निशान में बंद हुए।

Top Losers

अपने मार्च तिमाही के फाइनेंशियल नतीजों में निवेशकों को खुश करने में विफल रहने के बाद टाइटन का शेयर (Titan Share) 7 प्रतिशत गिर गया। भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो भी मुख्य रूप से गिरावट में बंद हुए।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग पॉजिटिव रुख में बंद हुए जबकि जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाज़ार अवकाश के कारण बंद थे। वहीं, यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे और अमेरिका का वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 732.96 अंक या 0.98 प्रतिशत गिरकर 73,878.15 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 172.35 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 22,475.85 पर क्लोज हुआ था।

First Published - May 6, 2024 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट