facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Closing Bell: हफ्ते के पहले दिन सपाट रही बाजार की चाल’; Sensex 73,895 पर बंद, Nifty 33 अंक गिरा

हाई वेल्युएशन से संबंधी चिंताओं के बीच निवेशकों ने इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली की जिसके चलते बाजार आज लगभग सपाट रहा।

Last Updated- May 06, 2024 | 4:19 PM IST
Nifty50

Closing Bell: बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एक सीमित दायरे के कारोबार में साथ लगभग सपाट बंद हुआ। हाई वेल्युएशन से संबंधी चिंताओं के बीच निवेशकों ने इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली की जिसके चलते बाजार आज लगभग सपाट रहा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 17.39 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 73,895.54 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,359.69 अंक के हाईएस्ट और 73,786.29 अंक के निचले लेवल तक चला गया था।

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) 33.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22,442.70 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर (Kotak Mahindra Bank Share) 5 प्रतिशत चढ़ गया। बैंक के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नेट प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के चलते आई है।

इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक मुख्य रूप से हरे निशान में बंद हुए।

Top Losers

अपने मार्च तिमाही के फाइनेंशियल नतीजों में निवेशकों को खुश करने में विफल रहने के बाद टाइटन का शेयर (Titan Share) 7 प्रतिशत गिर गया। भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो भी मुख्य रूप से गिरावट में बंद हुए।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग पॉजिटिव रुख में बंद हुए जबकि जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाज़ार अवकाश के कारण बंद थे। वहीं, यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे और अमेरिका का वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 732.96 अंक या 0.98 प्रतिशत गिरकर 73,878.15 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 172.35 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 22,475.85 पर क्लोज हुआ था।

First Published - May 6, 2024 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट