facebookmetapixel
Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

Stock Market Update: रिकॉर्ड हाई से फिसला बाजार, Sensex 500 अंक चढ़ा

Stock Market Today: सुबह 8:30 के करीब, Gift Nifty 21,900 के आसपास हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है।

Last Updated- February 02, 2024 | 2:08 PM IST
Stock market
Representative Image

Stock Market Update: अंतरिम बजट के एक दिन बाद बाजार में तेजी लौट आई है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार करते दिखे। जनवरी में पहली बार सेंसेक्स 73,089 और निफ्टी 22,126 के स्तर पर कारोबार करते दिखे। हालांकि, कुछ देर बाद रिकॉर्ड हाई से फिसल गया।

दोपहर 2 बजे करीब, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 72,145 पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty50) को 21,885.75  के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

रिलायंस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ प्रमुख मूवर्स रहे। टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील ने भी मजबूत लाभ दर्ज किया। व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी ऊपर था, जबकि स्मॉलकैप में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। एनबीसीसी, हुडको, स्पाइसजेट, इंडियन ओवरसीज बैंक और कैस्ट्रोल टॉप गेनर्स रहे।

कैसी रहेगी बाजार की चाल?

अंतरिम बजट (Interim Budget) के पेश होने के एक दिन बाद यानी आज (शुक्रवार) भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल सकती है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स भी सकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं। ग्लोबल मार्केट से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।

सुबह 8:30 के करीब, Gift Nifty 21,900 के आसपास हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: Paytm Stocks: RBI की पाबंदी के बाद 20 फीसदी टूटा पेटीएम, रेटिंग भी हुई डाउनग्रेड

आज इन कंपनियों के जारी होंगे दिसंबर तिमाही के नतीजे:

व्यक्तिगत शेयरों में – बैंक ऑफ इंडिया, डेल्हीवेरी, इंडिगो, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज, महिंद्रा हॉलीडेज, एनआईआईटी, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज, सुंदरम फास्टनर्स, टाटा मोटर्स, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, टोरेंट फार्मा, टीटीके हेल्थकेयर, यूपीएल और व्हर्लपूल के शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां आज तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

ग्लोबल संकेत

आज एशियाई शेयरों में तेजी देखी गई। हैंग सेंग और कोस्पी में 1.2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई। निक्केई और स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि ताइवान में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

गुरुवार को, अमेरिकी बाजार मजबूत लाभ के साथ बंद हुए क्योंकि व्यापारियों ने अपना ध्यान मार्च में दरों में कटौती की संभावित कमी से हटाकर कॉर्पोरेट आय पर केंद्रित कर दिया। डाउ जोंस में 1 फीसदी की तेजी आई। एसएंडपी 500 और नैस्डैक 1.3 फीसदी तक चढ़े।

सीएमई ग्रुप के फेडवॉच टूल के मुताबिक, जहां मार्च में दर में कटौती का दांव घटकर 37 फीसदी रह गया, वहीं मई में दर में कटौती का दांव करीब 96 फीसदी देखा गया।

10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बांड की यील्ड गिरकर 3.865 प्रतिशत पर आ गई।

कमोडिटी में, सोना वायदा बढ़कर 2,070 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि ब्रेंट ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गया।

यह भी पढ़ें: Budget 2024: फिस्कल डेफिसिट कम करने के प्रयासों से बॉन्ड यील्ड घटा, 6 माह के निचले स्तर पर पहुंचा

कल कैसी थी बाजार की चाल?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश करने के बाद कमजोर रुझानों के बीच इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। पूंजीगत उत्पाद, धातु एवं रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मार्च में ब्याज दरों में कटौती नहीं करने के संकेत से भी घरेलू बाजार की धारणा कमजोर हुई। इसके अलावा बजट को लेकर भी बाजार की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा।

कल के कारोबार में BSE सेंसेक्स 107 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 28 अंक की गिरावट दर्ज की गई। व्यापक सूचकांक भी लाल निशान में बंद हुए। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी नीचे रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा।

First Published - February 2, 2024 | 8:55 AM IST

संबंधित पोस्ट