facebookmetapixel
Gold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?Budget 2026: क्या म्युचुअल फंड पर घटेगा टैक्स?Budget 2026 की इनसाइड स्टोरी: वित्त मंत्री की टीम में शामिल ये 7 ब्यूरोक्रेट्स बनाते हैं ‘ब्लूप्रिंट’Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?

Closing Bell: अंतरिम बजट के दिन Sensex 107 अंक गिरा, PSBs शेयर चमके, पेटीएम 20% गिरा

Stock Market Today : व्यापक सूचकांक भी लाल निशान में बंद हुए। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी नीचे रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा।

Last Updated- February 01, 2024 | 6:16 PM IST
Flair Writing Share

Stock Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश करने के बाद कमजोर रुझानों के बीच इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। पूंजीगत उत्पाद, धातु एवं रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मार्च में ब्याज दरों में कटौती नहीं करने के संकेत से भी घरेलू बाजार की धारणा कमजोर हुई। इसके अलावा बजट को लेकर भी बाजार की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 107 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 28 अंक की गिरावट दर्ज की गई। व्यापक सूचकांक भी लाल निशान में बंद हुए। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी नीचे रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 106.81 अंक यानी 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 71,645.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 71,574.89 से 72,151.02 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 28.25 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,697.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,658.75 से 21,832.95 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और नेस्ले में प्रमुख रूप से गिरावट रही।

Top Gainers

दूसरी तरफ मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे।

पीएसयू बैंकों के शेयरों ने गुरुवार को बेहतर प्रदर्शन किया, PSB 6 फीसदी चढ़ा। आईओबी, इंडियन, बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और पीएनबी 4 प्रतिशत से अधिक लाभ में रहे।

Also read: Budget 2024: मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, महंगाई कम हुई

Paytm के शेयरों में लगा लोअर सर्किट

RBI ने पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं पर कल बैन लगा दिया था। इसके बाद Paytm के शेयरों में आज 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया। बता दें कि ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बुधवार को तब बड़ा झटका लगा जब केंद्रीय बैंक ने कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से किसी भी तरह का जमा स्वीकार करने और लेनदेन पर रोक लगा दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा लगातार नियमों का अनुपालन में चूक करने और पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंता को देखते हुए केंद्रीय बैंक ने आज यह निर्णय किया।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की एवं चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट में रहे। यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला रुख था। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को स्थिर रखने के साथ ही कहा कि उसे दरों में जल्दी कटौती होने की उम्मीद नहीं है। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 81.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - February 1, 2024 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट