Paytm Stocks: पेमेंट पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर आज 20 फीसदी टूट गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने कल कंपनी पर सख्त पाबंदी लगी थी। इससे लाभप्रदता व ग्राहकों के भरोसे को झटका लगने की आशंका से शेयर में गिरावट आई।
केंद्रीय बैंक ने डिजिटल पेमेंट दिग्गज को जमा स्वीकार न करने यानी ग्राहकों के खातों, वॉलेट आदि में टॉप-अप रोकने का निर्देश दिया है और इसके लिए अनुपालन में लगातार कोताही और निगरानी की चिंता का हवाला दिया है।
कंपनी का शेयर सत्र के शुरुआती मिनटों के भीतर ही 20 फीसदी के लोअर सर्किट को छू गया था और यह 609 रुपये पर बंद हुआ। कई विश्लेषकों ने आरबीआई के आदेश के प्रतिकूल असर को देखते हुए शेयर को डाउनग्रेड कर दिया है।
मोतीलाल ओसवाल के नोट में कहा गया है कि हम पेटीएम के कारोबारी मॉडल पर नजर बनाए हुए हैं और उसकी क्षमता पर भी कि वह ऐसे अनिश्चित नियामकीय व आर्थिक माहौल में कैसे आगे बढ़ती है। हम कारोबारी परिदृश्य पर कंपनी की तरफ से स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। हम अपनी रेटिंग घटाकर तटस्थ कर रहे हैं और हमने लक्षित कीमत को संशोधित कर 575 रुपये कर दिया है।