facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Paytm Stocks: RBI की पाबंदी के बाद 20 फीसदी टूटा पेटीएम, रेटिंग भी हुई डाउनग्रेड

Paytm Stocks : Paytm का शेयर सत्र के शुरुआती मिनटों के भीतर ही 20 फीसदी के लोअर सर्किट को छू गया था और यह 609 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- February 01, 2024 | 10:12 PM IST
Paytm Share news Today- पेटीएम शेयर lower circuit

Paytm Stocks: पेमेंट पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर आज 20 फीसदी टूट गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने कल कंपनी पर सख्त पाबंदी लगी थी। इससे लाभप्रदता व ग्राहकों के भरोसे को झटका लगने की आशंका से शेयर में गिरावट आई।

केंद्रीय बैंक ने डिजिटल पेमेंट दिग्गज को जमा स्वीकार न करने यानी ग्राहकों के खातों, वॉलेट आदि में टॉप-अप रोकने का निर्देश दिया है और इसके लिए अनुपालन में लगातार कोताही और निगरानी की चिंता का हवाला दिया है।

कंपनी का शेयर सत्र के शुरुआती मिनटों के भीतर ही 20 फीसदी के लोअर सर्किट को छू गया था और यह 609 रुपये पर बंद हुआ। कई विश्लेषकों ने आरबीआई के आदेश के प्रतिकूल असर को देखते हुए शेयर को डाउनग्रेड कर दिया है।

मोतीलाल ओसवाल के नोट में कहा गया है कि हम पेटीएम के कारोबारी मॉडल पर नजर बनाए हुए हैं और उसकी क्षमता पर भी कि वह ऐसे अनिश्चित नियामकीय व आर्थिक माहौल में कैसे आगे बढ़ती है। हम कारोबारी परिदृश्य पर कंपनी की तरफ से स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। हम अपनी रेटिंग घटाकर तटस्थ कर रहे हैं और हमने लक्षित कीमत को संशोधित कर 575 रुपये कर दिया है।

First Published - February 1, 2024 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट