facebookmetapixel
CAFE-3 Norms पर ऑटो सेक्टर में बवाल, JSW MG Motor और टाटा मोटर्स ने PMO को लिखा पत्रShare Market: चौथे दिन भी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंदSEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करार

RBI ने Paytm Payments Bank पर लगाई रोक, 29 फरवरी से कोई भी जमा स्वीकार नहीं कर सकेगा बैंक

RBI ने Paytm Payments Bank को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, Wallet और FASTags में जमा (deposit) या टॉप-अप स्वीकार करने की रोक लगाई।

Last Updated- February 05, 2024 | 2:12 PM IST
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का सफर होगा खत्म, FASTag बदलने की सलाह, Paytm Payments Bank's journey will end, advice to change FASTag

Paytm Payments Bank RBI Ban: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिग्गज डिजिटल बैंक पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) पर 29 फरवरी से कोई भी जमा स्वीकार करने से रोक लगा दी है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि Paytm Payment Bank (PPBL) को न तो कोई डिपॉजिट एक्सेप्ट करने की परमिशन होगी और न ही वह कोई भी प्रीपेड बिल पेमेंट, वॉलेट या फास्टैग (FASTags) में टॉप अप या जमा (deposit) स्वीकार कर सकेगा।

RBI ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक को वॉलेट (Paytm Wallet) सहित किसी भी क्रेडिट ट्रांजैक्शन्स की परमिशन नहीं दी जाएगी।

हालांकि, इसे लेकर अकाउंट होल्डर्स या पेटीएम यूजर्स को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि केंद्रीय बैंक (RBI) ने कहा है कि पेटीएम (Paytm) ग्राहक अपने बचे बैलेंस की निकासी या उपयोग कर सकेंगे, उसके लिए किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा। बचे हुए बैलेंस के पूरा हो जाने के बाद, यूजर्स इसका उपयोग नहीं कर सकेंगे।

क्यों RBI ने उठाया कदम?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रेगुलेशन का पालन न करने और सुपरवाइजरी चिंताओं के चलते RBI ने Paytm Payments Bank को अपनी सेवाओं में नई जमा और क्रेडिट लेनदेन लेने से रोक लगा दी है। RBI ने बयान में कहा कि यह आदेश ऑडिट रिपोर्टों में खामियां पाने के बाद जारी किया गया है।

मिल जाएगा कैशबैक और रिफंड अमाउंट

RBI ने कहा कि 29 फरवरी, 2024 के बाद से कोई भी नया ट्रांजैक्शन या टॉप अप पेटीएम पेमेंट बैंक के माध्यम से नहीं हो पाएगा। हालांकि, इसके माध्यम से ब्याज (interest), कैशबैक या रिफंड का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।

RBI ने आगे कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक को भारत के फेमस ट्रांजैक्शन सिस्टम जैसे UPI सहित किसी भी प्लेटफॉर्म के जरिये फंड ट्रांसफर करने भी परमिशन नहीं दी जाएगी।

RBI ने नए ग्राहकों को न जोड़ने का दिया था निर्देश

बता दें कि इसके पहले भी मार्च, 2022 में RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहक शामिल न शामिल करने का निर्देश दिया था।

One97 Communications Ltd और Paytm Payments Bank पर गिरी गाज

RBI ने कहा कि वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd ) और इसकी सब्सिडियरी कंपनी Paytm Payments Services Ltd के नोडल अकाउंट्स को जल्द से जल्द समाप्त करना है। यह समयसीमा किसी भी हालात में 29 फरवरी, 2024 के आगे नहीं बढ़ाई जा सकती है। बता दें कि One97 Communications Ltd की पेटीएम में 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक को 15 मार्च, 2024 तक सभी ट्रांजैक्शन्स, जो अभी पेंडिंग में पड़े हैं, यानी पाइपलाइन ट्रांजैक्शन्स और इसके अलावा, नो,डल अकाउंट के निपटान का निर्देश दिया है। इसके बाद किसी भी लेनदेन की परमिशन नहीं मिलेगी।

One97 Communications Ltd के शेयरों में भी गिरावट

RBI की तरफ से आदेश आने से पहले One97 Communications Ltd के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 761.00 रुपये पर बंद हुए।

First Published - January 31, 2024 | 5:38 PM IST

संबंधित पोस्ट