facebookmetapixel
Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूत

Stock Market Today: सपाट खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 65,700 के करीब

अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोन्स 195 अंक लुढ़का, नैस्डैक 10 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे।

Last Updated- September 06, 2023 | 10:08 AM IST
Stock Market Holiday

Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज (6 सितंबर) शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 35.37 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 65,815.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, कुछ ही देर में यह 65,700 के करीब कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 13.70 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 19,588.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। लेकिन थोड़ी देर में 19,574.25 के स्तर पर आ गया।

Market Pre-Open:

प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 46.52 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 65,733.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 25.10 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 19,549.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Stock Market Today, September 6: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। सुबह 8:15 बजे के करीब, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 19,650 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।

Global Markets:

अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोन्स 195 अंक लुढ़का, नैस्डैक 10 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। इसके अलावा, US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के ऊपर पहुंची है।

यह भी पढ़ें : BSE में लिस्टेड कंपनियों का Mcap 316.6 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर पर पहुंचा

वहीं, एशिया पैसिफिक बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। S&P 500 में गिरावट देखने को मिली है और यह 0.4 फीसदी फिसला। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में केवल 0.1% की बढ़त हुई, जापान के निक्केई 225 के इंडेक्स में 0.3 फीसदी का उछाल आया और ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200  में 0.2% की गिरावट आई।

इसके अलावा, कच्चे तेल के दाम में भी उछाल से महंगाई की नई चिंता बढ़ गई हैं। नवंबर के बाद पहली बार ब्रेंट ऑयल के दाम बढ़कर 90 डॉलर प्रति बैरल हो गया, क्योंकि प्रमुख OPEC+ उत्पादकों ने आपूर्ति में कटौती बढ़ा दी, जिससे कच्चे तेल की कीमतों पर असर देखने को मिल रहा है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त दर्ज की गई थी।BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 152.12 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 65,780.26 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 46.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,574.90 अंक पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें : Jio Financial के शेयर नहीं छू सके प्राइस बैंड, BSE के बाद NSE के भी कई सूचकांकों से हटाए जाएंगे

First Published - September 6, 2023 | 8:57 AM IST

संबंधित पोस्ट