facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stock market update: बड़ी गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 200 अंक डाउन; निफ्टी वापस 23,000 पर

निवेशक आज तीसरी तिमाही के नतीजों, मुद्रास्फीति के आंकड़ों, डोनल्ड ट्रम्प के टैरिफ पर कदम और आज के सत्र में होने वाले अन्य वैश्विक घटनाक्रम पर नज़र रखेंगे।

Last Updated- February 12, 2025 | 2:28 PM IST
हिचकोले खाता रहा शेयर बाजार; Sensex 90 अंक चढ़कर बंद, Nifty 22 हजार के नीचे , Closing Bell: The stock market continued to hesitate; Sensex closed 90 points higher, Nifty below 22 thousand

Stock Markets Update, Wednesday, February 12, 2025: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (12 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट में खुले। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स में बढ़त के बावजूद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा फिसल गए। हालांकि, कारोबार के दूसरे भाग में बाजार में रिकवरी देखने को मिली।

पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाज़ार में निराशा का माहौल छाया हुआ है। जीडीपी की धीमी वृद्धि, देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नरम नतीजें और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से जुड़ी चिंताओं के कारण यह पिछले पांच कारोबारी सत्रों में गिरावट के साथ बंद हुआ है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 100 से ज्यादा अंक गिरकर खुला। कुछ ही देर में इसमें गिरावट बढ़ गई। दोपहर 2:30 बजे सेंसेक्स 279.81 अंक या 0.37% फिसलकर 76,013.79 पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार भारत में शुद्ध रूप से 4,486 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 4,001.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

मंगलवार को शेयर बाज़ारों का कारोबार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 1,018 अंक (1.32 प्रतिशत) गिरकर 76,293.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 310 अंक (1.32 प्रतिशत) गिरकर 23,072 पर बंद हुआ। बिकवाली ने बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9.3 लाख करोड़ रुपये घट गया। यह अपने हाई से लगभग 70 लाख करोड़ रुपये कम हो चुका है।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

एशिआई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.21 प्रतिशत, हांगकांग के हैंग सेंग में 0.8 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया के कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स200 मामूली बढ़त के साथ बढ़त में हैं। वहीं, अमेरिका में एसएंडपी 500 में 0.03 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 0.36 प्रतिशत की गिरावट और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

आज के ट्रिगर पॉइंट्स

भारत के शेयर बाजार आज तीसरी तिमाही के नतीजों, मुद्रास्फीति के आंकड़ों, टैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कदम और आज के सत्र में होने वाले अन्य वैश्विक विकास पर नज़र रखेंगे।

आज इन कंपनियों के Q3 रिजल्ट्स

अशोक लीलैंड, बजाज कंज्यूमर केयर, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, ईसीओएस मोबिलिटी, ग्लोबस स्पिरिट्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, मुथूट फाइनेंस और सीमेंस आज अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान करेंगी।

First Published - February 12, 2025 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट