facebookmetapixel
28% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 Tata Stocks, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटएयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काममौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजहIPO Listing Today: आनंद राठी और सोलरवर्ल्ड एनर्जी के शेयरों ने बाजार में की जोरदार शुरुआतNPS से UPS में स्विच करने का आज आखिरी मौका, सब्सक्राइबर्स जान लें ये जरूरी बातेंFY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी की मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!

Stock Market Update: आईटी स्टॉक्स में तेजी से संभला बाजार, सेंसेक्स 76 हजार के पार; निफ्टी लगभग सपाट

निवेशकों की नजर बुधवार (22 जनवरी) घोषित होने वाली एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, बीपीसीएल जैसी दिग्गज कंपनियों की तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगी।

Last Updated- January 22, 2025 | 12:11 PM IST
Stock Market Today

Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 बुधवार (22 जनवरी) को बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स लगभग 270 अंक बढ़कर 76,114.42 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 70 अंक बढ़कर 23,099.15 पर पहुंच गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की ट्रेड पॉलिसीस पर अनिश्चितताओं और देसी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर चिंताओं के कारण पिछले ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी सात महीने से अधिक के निचले स्तर पर पहुंच गए थे।

दोनों बेंचमार्क मंगलवार को लगभग 1.5% की गिरावट के साथ 6 जून के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुए। जबकि भारतीय बाजारों में अस्थिरता अगस्त की शुरुआत के बाद से हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गई। निफ्टी 27 सितंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई से लगभग 12% नीचे चल रहा है।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, सन फार्मा और एलएंडटी शीर्ष लाभ में रहे जबकि ज़ोमैटो, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, जोमैटो, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व गिरावट में चल रहे थे।

ग्लोबल मार्केटस से क्या संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के उम्मीद से कम आक्रामक टैरिफ रुख के बाद वॉल स्ट्रीट की बढ़त से ज्यादातर एशियाई बाजार बुधवार को बढ़त में खुले। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.2 फीसदी जबकि एएसएक्स 200 0.5 फीसदी चढ़ा। कोस्पी में भी 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

आज क्या होंगे ट्रिगर पॉइंट्स

बाजार के जानकारों के अनुसार, निवेशकों की नजर बुधवार (22 जनवरी) घोषित होने वाली एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, बीपीसीएल जैसी दिग्गज कंपनियों की तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगी। साथ ही मिडकैप आईटी स्टॉक भी फोकस में रहेंगे क्योंकि कोफोर्ज और पर्सिस्टेंट सिस्टम भी कल अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

निवेशकों की नजर एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और टाटा कम्युनिकेशंस समेत प्रमुख कंपनियों की तीसरी तिमाही के नतीजों पर टिकी होगी। इसके अलावा बाजार टाटा टेक्नोलॉजीज, इंडियामार्ट इंटरमेश, डालमिया भारत और इंडिया सीमेंट्स के जारी हो चुके नतीजों पर भी रिस्पांस देंगे।

मंगलवार को कैसा था बाजार का रुख?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार (21 जनवरी) को लगभग 1235 अंक या 1.60% गिरकर 75,838.36 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी 320 अंक या 1.37% की बड़ी गिरावट लेकर 23,024.65 पर बंद हुआ।

First Published - January 22, 2025 | 7:41 AM IST

संबंधित पोस्ट