शेयर बाजार

Closing Bell: बाजार में दिखा ट्रंप टैरिफ का असर, फार्मा और IT शेयरों में बिकवाली; सेंसेक्स 166 अंक टूटा; निफ्टी 24574 पर बंद

Market Closing: रेपो रेट सेंसिटिव स्टॉक्स में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा। इसी के साथ निफ्टी50 और बीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट आई।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 06, 2025 | 4:03 PM IST

Stock Market closing bell on Wednesday, August 6, 2025: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर के बीच ट्रंप टैरिफ के चलते फार्मा स्टॉक्स (Pharma Stocks) में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार गिरावट बुधवार (5 अगस्त) को गिरावट में बंद हुए। रेपो रेट सेंसिटिव स्टॉक्स में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा। इसी के साथ प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और बीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक नई चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वह अगले 24 घंटों में टैरिफ में ‘काफी भारी’ बढ़ोतरी करेंगे क्योंकि भारत रूसी तेल खरीद रहा है। ट्रंप ने आगे कहा कि भारत “एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं है।” ट्रंप के इस बयान का सेंटीमेन्ट्स पर नेगेटिव असर पड़ा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 80,694 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 166.26 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट लेकर 80,543.99 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी 24,641 अंक पर गिरावट में खुला। कारोबार के दौरान यह 24,539 अंक के नीचले और 24,671 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 75.35 अंक या 0.31 फीसदी गिरकर 24,574 पर बंद हुआ।

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, इटरनल, टीसीएस प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई बढ़त में बंद हुए।

सेक्टोरल मोर्चे पर16 प्रमुख सेक्टर्स में से 14 में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी जैसे रेट सेंसिटिव सेक्टर निफ्टी रियल्टी में 1.5% की गिरावट आई। जबकि कंज्यूमर और ऑटो इंडेक्स में क्रमशः 0.9% और 0.5% की गिरावट आई। इसके अलावा आईटी और फार्मा शेयर, जो अमेरिका से राजस्व का एक बड़ा हिस्सा प्राप्त करते हैं, क्रमशः 1.7% और 2% गिरे।

ब्रोडर मार्केटस में स्मॉल-कैप और मिड-कैप इंडेक्स 1.1 फीसदी और 0.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। घरेलू अर्थव्यवस्था और उधारी लागतों में हाई जोखिम के कारण बेंचमार्क से कमतर प्रदर्शन रहा।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

वॉल स्ट्रीट के साथ एशियाई शेयर बाजार में भी बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। कमजोर अमेरिकी आंकड़ों से पता चला कि टैरिफ से आर्थिक गतिविधियों और आय पर नुकसान हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.61 प्रतिशत बढ़कर 8,824 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, जापान का निक्केई 225 0.12 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.64 प्रतिशत नीचे रहा।

अमेरिका में मंगलवार को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशकों ने टैरिफ संबंधी चिंताओं और सेवा क्षेत्र के निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों पर विचार किया। तकनीक-प्रधान नैस्डैक कंपोजिट 0.65 प्रतिशत गिरा। ब्रोडर एसएंडपी 500 0.49 प्रतिशत गिरा, और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.14 प्रतिशत कमजोर हुआ।

यह भी पढ़ें: Breakout Stocks: ₹1,050 से ₹3,185 तक के टारगेट! SBI Life समेत इन 3 तगड़े शेयरों में दिखा दमदार ब्रेकआउट

FIIs की बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 5 अगस्त को 2,383.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,788.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Q1 results

कई कंपनियां आज अपने नतीजे घोषित करने वाली हैं। इनमें जिंदल स्टेनलेस, बेयर क्रॉपसाइंस, ब्लू स्टार, सेरा सैनिटरीवेयर, डाटामैटिक्स ग्लोबल, ईआईडी पैरी इंडिया, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, जीएनएफसी, गोदरेज एग्रोवेट, हर्षा इंजीनियर्स, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, हुडको, इरकॉन, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, किर्लोस्कर ऑयल इंजन, के.पी.आर. मिल, ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज, एमएम फोर्जिंग्स, मोरपेन लैबोरेटरीज, एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स, पीएफसी, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, प्रिंस पाइप्स, प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज, रेन इंडस्ट्रीज, राइट्स, संघवी मूवर्स, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स, एसकेएफ इंडिया, सुला वाइनयार्ड्स, सुंदरम-क्लेटन, टीडी पावर सिस्टम्स, यूएनओ मिंडा, वीआईपी इंडस्ट्रीज, वीआरएल लॉजिस्टिक्स और वेलस्पन एंटरप्राइजेज आदि शामिल हैं।

First Published : August 6, 2025 | 8:26 AM IST