शेयर बाजार

Stock Market Holiday: BSE, NSE आज रहेंगे बंद मगर आएंगे ONGC, IRFC समेत 72 कंपनियों के Q4FY24 रिजल्ट्स

आज यानी 20 मई को लोक सभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण का मतदान आज चल रहा है जिसकी वजह से शेयर बाजारों को बंद कर दिया गया है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 20, 2024 | 3:53 PM IST

Stock market Closed Today: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज यानी 20 मई को ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे। लोक सभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण का मतदान आज चल रहा है जिसकी वजह से शेयर बाजारों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र की 13 लोक सभा सीटों पर आज मतदान हो रहे है।

दरसअल महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहा है। इनमें से पहले चार चरण 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को संपन्न हो चुके हैं। अंतिम चरण आज है। 4 जून को लोक सभा चुनाव के परिणाम का ऐलान किया जाएगा।

पिछले कारोबारी दिन कैसा रहा बाजार

गौरतलब है कि शनिवार को शेयर बाजार स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए खुला था। उस दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) बढ़त के साथ बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही थी।

स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 74,005.94 पर बंद हुआ। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान यह 245.73 अंक या 0.33 फीसदी उछलकर 74,162.76 पर पहुंच गया था। NSE Nifty भी 35.90 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 22,502 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले (Nestle), पावर ग्रिड (Power Grid), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे। दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), मारुति (Maruti Suzuki) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Moahindra) लाल निशान में बंद हुए यानी टॉप लूजर की लिस्ट में रहे। अमेरिका के अधिकांश शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट भी रहेंगे क्लोज

आज सोने-चांदी का कारोबार करने वाले कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट भी क्लोज रहेंगे। लेकिन इनकी क्लोजिंग केवल मॉर्निंग सेशन यानी सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक के लिए होगी। 5 बजे से इवनिंग सेशन शुरू हो जाएगा, जो कि रात 11:30 बजे तक जारी रहेगा।

Also Read: Q4 results 2024: 20 से 25 मई के बीच आ रहे Apollo, ITC, NTPC, IRFC, ONGC, Nykaa, Hindalco जैसी दिग्गज कंपनियों के रिजल्ट

Q4 Results Today: आज आएंगे 72 कंपनियों के नतीजे

20 मई को 72 कंपनियों की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स आज जारी होंगे। इनमें ऑयल ऐंड नेचुरल गैस (ONGC) भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ऑयल इंडिया (OIL) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) दीपक नाइट्राइट, वर्लपूल इंडिया (Whirlpool India), सिटी यूनियन बैंक, रेडटेप, पावर मैक प्रोजेक्ट्स, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, इंडिया सीमेंट्स, KRBL, NESCO, रोलेक्स रिंग्स, वीआरएल लॉजिस्टिक्स, थंगमायिल ज्वैलरी (Thangamayil Jewellery), अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, अपोलो पाइप्स, एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज, कैरीसिल, डीदेव प्लास्टिक्स इंडस्ट्रीज, अपडेटर सर्विसेज, केसीपी , प्रताप स्नैक्स, एसजेएस एंटरप्राइजेज, कैमलिन फाइन साइंसेज, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, किटेक्स गारमेंट्स, विंडलास बायोटेक, सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स, मेसन वाल्व्स इंडिया, ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज, जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स, अरफिन इंडिया, ओसवाल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, ओसवाल एग्रो मिल्स, ग्लोबल एजुकेशन, रिद्धि सिद्धि ग्लूको बायोल्स, बेला कासा फैशन एंड रिटेल, मनोमय टेक्स इंडिया, श्री राम न्यूजप्रिंट, गिन्नी फिलामेंट्स, टैलब्रोस इंजीनियरिंग, मेगास्टार फूड्स, आर्किडप्लाई इंडस्ट्रीज, सद्भाव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, सुराना टेलीकॉम एंड पावर, अल्फाजियो (इंडिया), भीलवाड़ा टेक्निकल टेक्सटाइल्स, रेडिक्स इंडस्ट्रीज (इंडिया), बीएसएल, जेके एग्री जेनेटिक्स, क्यूबेक्स ट्यूबिंग्स, सेलिब्रिटी फैशन, परफेक्टपैक, वीआईडीएलआई रेस्तरां, अक्षर स्पिनटेक्स, श्री केपीआर इंडस्ट्रीज, वीवो बायोटेक, इंड सीमेंट कैप, ग्लोबल लॉन्गलाइफ हॉस्पिटल एंड रिसर्च, हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन्स, ज़ेनलैब्स एथिका, आईएनडी रिन्यूएबल एनर्जी, बीएनआर उद्योग, एस वी जे एंटरप्राइजेज, शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट, रामचंद्र लीजिंग एंड फाइनेंस शामिल हैं।

First Published : May 20, 2024 | 8:40 AM IST