Q4 results Calender 2024: भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के वित्त वर्ष 24 चौथी तिमाही के नतीजे (Q4FY24 Results) आने जारी हैं। यह सिलसिला अप्रैल के मध्य से शुरू हुआ था, और 30 मई तक जारी रहेगा। अभी तक जिन कंपनियों के नतीजे आने बाकी हैं, उनमें 674 कंपनियां शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर बची कंपनियों के नतीजे कल से शुरू होने वाले सप्ताह यानी 20 मई से लेकर 25 मई के बीच आ जाएंगे। 25 मई तक कुल 486 कंपनियों की अर्निंग डिटेल आपके सामने होगी।
फाइनैंशियल रिजल्ट्स समाप्त होने के करीब पहुंचते पहुंचते कई दिग्गज कंपनियों के रिजल्ट्स आने वाले हैं, जैसे रेलवे की फाइनैंशियल कंपनी IRFC, जिसके शेयरों ने 1 साल में 425 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। इसके अलावा, PSU सेक्टर की NTPC और ONGC के Q4FY24 नतीजे आने वाले हैं। इस लिस्ट में कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी हिंडाल्को लिमिटेड भी शामिल है।
निवेशकों के लिए कंपनी के नतीजे काफी अहम होते हैं। जिन निवेशकों ने इन कंपनियों के शेयरों में निवेश किया होगा या आने वाले समय में निवेश का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए कंपनी की फाईनैंशियल परफॉर्मेंस काफी मायने रखती है। ऐसे में अगर आप भी अगले सप्ताह आने वाले कंपनियों के नतीजों का इंतजार कमाई का अवसर ढूढ़ने के लिए कर रहे हैं तो आइये जानते हैं 20 मई से लेकर 25 मई के बीच किन कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं-
20 मई को 72 कंपनियों की अर्निंग्स आने वाली हैं। इनमें ऑयल ऐंड नेचुरल गैस (ONGC) भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ऑयल इंडिया (OIL) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) दीपक नाइट्राइट, वर्लपूल इंडिया (Whirlpool India), सिटी यूनियन बैंक, रेडटेप, पावर मैक प्रोजेक्ट्स, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, इंडिया सीमेंट्स, KRBL, NESCO, रोलेक्स रिंग्स, वीआरएल लॉजिस्टिक्स, थंगमायिल ज्वैलरी (Thangamayil Jewellery), अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, अपोलो पाइप्स, एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज, कैरीसिल, डीदेव प्लास्टिक्स इंडस्ट्रीज, अपडेटर सर्विसेज, केसीपी , प्रताप स्नैक्स, एसजेएस एंटरप्राइजेज, कैमलिन फाइन साइंसेज, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, किटेक्स गारमेंट्स, विंडलास बायोटेक, सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स, मेसन वाल्व्स इंडिया, ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज, जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स, अरफिन इंडिया, ओसवाल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, ओसवाल एग्रो मिल्स, ग्लोबल एजुकेशन, रिद्धि सिद्धि ग्लूको बायोल्स, बेला कासा फैशन एंड रिटेल, मनोमय टेक्स इंडिया, श्री राम न्यूजप्रिंट, गिन्नी फिलामेंट्स, टैलब्रोस इंजीनियरिंग, मेगास्टार फूड्स, आर्किडप्लाई इंडस्ट्रीज, सद्भाव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, सुराना टेलीकॉम एंड पावर, अल्फाजियो (इंडिया), भीलवाड़ा टेक्निकल टेक्सटाइल्स, रेडिक्स इंडस्ट्रीज (इंडिया), बीएसएल, जेके एग्री जेनेटिक्स, क्यूबेक्स ट्यूबिंग्स, सेलिब्रिटी फैशन, परफेक्टपैक, वीआईडीएलआई रेस्तरां, अक्षर स्पिनटेक्स, श्री केपीआर इंडस्ट्रीज, वीवो बायोटेक, इंड सीमेंट कैप, ग्लोबल लॉन्गलाइफ हॉस्पिटल एंड रिसर्च, हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन्स, ज़ेनलैब्स एथिका, आईएनडी रिन्यूएबल एनर्जी, बीएनआर उद्योग, एस वी जे एंटरप्राइजेज, शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट, रामचंद्र लीजिंग एंड फाइनेंस शामिल हैं।
21 मई को 113 कंपनियों के तिमाही और सालाना नतीजे आएंगे इनमें मुख्य रूप से BHEL, NMDC, पीआई इंडस्ट्रीज, हिताची एनर्जी इंडिया, जीई टीएंडडी इंडिया, इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International), एनएमडीसी स्टील ( NMDC Steel) , एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, गोदावरी पावर एंड इस्पात, एरिस लाइफसाइंसेज, महाराष्ट्र सीमलेस, एथर इंडस्ट्रीज, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, शीला फोम, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स, आज़ाद इंजीनियरिंग, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, अरविंद फैशन, वीए टेक वबैग, हिंदुस्तान फूड्स, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया, केएम सुगर मिल्स, डॉलर इंडस्ट्रीज, FIEM इंडस्ट्रीज, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, डी। पी. आभूषण, एमपीएस, मोरपेन लेबोरेटरीज, आईआरएम एनर्जी, मयूर यूनिकोटर्स, जिंदल ड्रिलिंग इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां शामिल हैं।
22 मई को 108 कंपनियों के रिजल्ट्स जारी किए जाएंगे। इनमें सन फार्मा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa), पेट्रोनेट एलएनजी, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, जुबिलेंट फूडवर्क्स, मेट्रो ब्रांड्स, ग्लैंड फार्मा, सुंदरम फास्टनर्स, द रैमको सीमेंट्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, मिंडा कॉर्पोरेशन, गुजरात पिपावाव पोर्ट, एचईजी, स्टार सीमेंट, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस, अवंती फीड्स, इंडिगो पेंट्स, एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स, जीएमएम पीफॉडलर, टीमलीज सर्विसेज, अशोका बिल्डकॉन, डीबी कॉर्प, कावेरी सीड कंपनी, यूनिकेम लेबोरेटरीज, जीई पावर इंडिया, गंधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया), टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, गोल्डियम इंटरनेशनल, धनलक्ष्मी बैंक, ऊर्जा ग्लोबल, एस्टर इंडस्ट्रीज, एचसीएल इंफोसिस्टम्स, सिनर्जी ग्रीन इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के रिजल्ट्स शामिल हैं।
23 मई को 92 कंपनियों के रिजल्ट्स जारी होने जा रहे हैं। इनमें आईटीसी, पेज इंडस्ट्रीज, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, सेलो वर्ल्ड, सीईएससी, फिनोलेक्स केबल्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, होनासा कंज्यूमर (मामाअर्थ), केपीआई ग्रीन एनर्जी, टेगा इंडस्ट्रीज, पीसीबीएल, जेके लक्ष्मी सीमेंट, एसाब इंडिया, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज , एसएमएल इसुज़ु, अमृतांजन हेल्थ केयर, बारबेक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी, रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज, सिंगर इंडिया, मुथूट कैपिटल सर्विसेज, एओन-टेक सॉल्यूशंस (AION-Tech Solutions) के रिजल्ट्स शामिल हैं।
24 मई को कुल 80 कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे। जिनमें हिंडाल्को, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, बॉश, यूनाइटेड स्पिरिट्स, अशोक लीलैंड, भारत डायनेमिक्स, हिंदुस्तान कॉपर, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पीएनसी इंफ्राटेक, ईआईडी पैरी, डीओएमएस इंडस्ट्रीज, हैप्पी फोर्जिंग्स, कर्नाटक बैंक, जेएम फाइनेंशियल, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, आईकेआईओ लाइटिंग, टीटीके हेल्थकेयर, ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, मैक्स इंडिया, एक्सेल इंडस्ट्रीज, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, मैक्स इंडिया लिमिटेड, एस चंद एंड जैसी कंपनियां शामिल हैं।
इस सप्ताह के अंतिम दिन यानी 25 मई को 21 कंपनियों के रिजल्ट्स जारी किए जाएंगे। ये कंपनियां डिविज लैबोरेटरीज (Divi’s Laboratories), आईनॉक्स विंड, सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स, डब्ल्यूपीआईएल, विष्णु केमिकल्स, इंडो बोरेक्स एंड केमिकल्स, सह्याद्रि इंडस्ट्रीज, रुद्र ग्लोबल इंफ्रा प्रोडक्ट्स, मवाना शुगर्स, कैप्टन पॉलीप्लास्ट, बी एंड ए, शक्ति फाइनेंस, क्लारा इंडस्ट्रीज, क्रिएटिव कास्टिंग्स, एसवीसी सुपरकेम , इनोकेज़ इंडिया, कॉनकॉर्ड ड्रग्स, संबंदम स्पिनिंग मिल्स, इंकैप, सैम्सरिटा लैब्स, श्री कार्तिक पेपर और हिंदुस्तान बायो साइंस हैं।
इसके अगले हफ्ते भी IRCTC, Cummins India, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और SJVN जैसी कई कंपनियों के रिजल्ट्स आने जा रहे हैं। ऐसे में जो निवेशक अपने पैसे को इस इंतजार में जुटाकर रखे हैं कि कंपनियों की परफॉर्मेंस देखने के बाद निवेश किया जाएगा तो उनके लिए मौका काफी नजदीक है।