facebookmetapixel
Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?

Stock Market: विदेशी बिकवाली पर देसी निवेशकों ने बढ़ाई खरीद, म्युचुअल फंड और बीमा कंपनियों ने थामी गिरावट

खरीदारी की यह दौड़ अकेली घटना नहीं है। ऐतिहासिक तौर पर घरेलू संस्थागत निवेशकों (खास तौर से फंडों) ने विदेशी फंडों की तेज बिकवाली के दौरान खरीदारी का मौका देखा।

Last Updated- October 08, 2024 | 10:06 PM IST
FPI Investments

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच देसी संस्थागत निवेशकों (म्युचुअल फंड और बीमा कंपनियां) ने इस महीने खरीद में बढ़ोतरी की है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अक्टूबर में तीन दिन सबसे बड़ी एकदिवसीय खरीद की और एफपीआई की निकासी के बीच उन्होंने बाजार में नकदी डाली। सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट के छठे दिन सोमवार को उन्होंने बाजार में रिकॉर्ड 13,245 करोड़ रुपये की खरीद की।

खरीदारी की यह दौड़ अकेली घटना नहीं है। ऐतिहासिक तौर पर घरेलू संस्थागत निवेशकों (खास तौर से फंडों) ने विदेशी फंडों की तेज बिकवाली के दौरान खरीदारी का मौका देखा। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सतत निवेश से म्युचुअल फंडों को बाजार में गिरावट के दौरान खरीद का सामर्थ्य मिलता है।

घरेलू समर्थन से भारतीय बाजारों को गिरावट थामने में मदद मिली है और उतार-चढ़ाव नियंत्रण में रहा है। अक्टूबर 2021 से जून 2022 के बीच एफपीआई ने भारतीय बाजार से 2.56 लाख करोड़ रुपये निकाले जिससे बाजार में 18 फीसदी की गिरावट आई। लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत खरीद से बाजार को कुछ ही महीनों में सारे नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली।

एफपीआई और देसी संस्थागत निवेशकों के बीच जोरदार रस्साकशी से सेंसेक्स 26 सितंबर को अपने सर्वोच्च स्तर से 5 फीसदी पीछे चला गया था। देसी निवेशकों की तेज खरीदारी से गिरावट कम करने में मदद मिली, लेकिन एफपीआई की भारतीय परिसंपत्तियों में 1 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा की हिस्सेदारी से यह सुनिश्चित होता है कि उनकी गतिविधियां भी बाजार को दिशा देने वाली बनी हुई हैं।

First Published - October 8, 2024 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट