facebookmetapixel
अगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावट

₹140 तक जाएगा ये Smallcap Stock! अभी ₹100 है भाव, ब्रोकरेज ने दी ‘BUY’ की सलाह

एंटिक ब्रोकिंग ने फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (Paradeep Phosphates Ltd) पर BUY रेटिंग दी है।

Last Updated- March 25, 2025 | 3:32 PM IST
Stock Market

Stock to buy: घरेलू बाजारों में मंगलवार (25 मार्च) को लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स इंट्रा-डे में 400 से ज्यादा अंक चढ़ गया। जबकि निफ्टी50 भी 23,869 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था। हालांकि, अपने हाई लेवल से 16% तक गिरने के बाद दोनों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स ने कुछ वापसी की है। बीते 6 ट्रेडिंग सेशन में दोनों इंडेक्स 5.6 फीसदी चढ़े हैं। हालांकि, सितंबर में अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से दोनों इंडेक्स अभी भी करीब 10 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। बाजार में रिकवरी के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (Paradeep Phosphates Ltd) पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने ओडिशा प्लांट में लॉन्ग टर्म ग्रोथ को समर्थन देने की क्षमता को देखते हुए शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

Paradeep Phosphates: टारगेट प्राइस ₹140| रेटिंग BUY| अपसाइड 35%|

एंटिक ब्रोकिंग ने पारादीप फॉस्फेट्स पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरक़रार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 140 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर आगे चलकर 35% का अपसाइड दिखा सकता है। पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर सोमवार को 103.56 रुपये पर बंद हुए। मंगलवार को यह दोपहर 3 बजे बीएसई पर 2.11% गिरकर 101.37 रुपये पर चल रहे थे।

शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह अपने हाई से 20% नीचे चल रहा है। पिछले एक महीने में शेयर में 5.37% की तेजी आई है। वहीं, छह महीने में शेयर 19.91% और एक साल में 48.96% चढ़ा है। हालांकि, बीते तीन महीने में शेयर 8.39% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 130.45 रुपये और 52 वीक लो 62.10 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 8,263.78 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY की सलाह?

ब्रोकरेज ने कहा कि फर्टिलाइजर कारोबार को एक ही कंपनी में कंसोलिडेट करने से पीपीएल के लिए अखिल भारतीय बाजार में अधिक हिस्सेदारी, तालमेल और मजबूत ब्रांड रिकॉल हासिल करने में मदद मिलेगी।

ब्रोकरेज के अनुसार, यह प्लांट पारादीप फॉस्फेट्स को वित्त वर्ष 2025-26 और उसके बाद ग्रोथ की संभावना प्रदान करेगा। 15x वित्त वर्ष 27 ईपीएस के आधार पर 140 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ पारादीप फॉस्फेट्स पर BUY रेटिंग दोहराते है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 25, 2025 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट