facebookmetapixel
Term Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना

दो दिन में 43.97% चढ़े Ola Electric के शेयर, निगेटिव सेंटिमेंट के बावजूद लगा अपर सर्किट; अब क्या कह रहे एनालिस्ट्स

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 लिस्ट होने के बाद से ही हाई लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं और अब तक 43.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज कर चुके हैं।

Last Updated- August 12, 2024 | 3:47 PM IST
Ola Electric plans to set up 10,000 sales and service outlets by the end of 2025 Ola Electric की 2025 के अंत तक 10,000 बिक्री व सेवा आउटलेट स्थापित करने की योजना

Ola Electric shares rally: भारत के शेयर बाजार में पहली बार एंट्री करने वाली किसी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयरों में आज दूसरे दिन अपर सर्किट लग गया। भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में बाजार के निगेटिव सेंटिमेंट के बावजूद तेजी का सिलसिला जारी रहा और यह BSE पर 19.99 प्रतिशत तक बढ़कर 109.41 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 लिस्ट होने के बाद से ही हाई लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं और अब तक 43.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज कर चुके हैं। शुक्रवार को, BSE पर फ्लैट शुरुआत के बाद शेयरों में 20 प्रतिशत की तेजी आई और यह 91.18 रुपये प्रति शेयर के अपर सर्किट पर पहुंच गए।

एनालिस्ट्स का ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर क्या है विचार

हालांकि, इसके सुस्त लिस्टिंग के बाद एनालिस्ट कंपनी के शेयरों को लेकर सतर्क थे। मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत टाप्से का मानना है कि डिस्काउंटेड लिस्टिंग का डर खत्म हो गया है और लिस्टिंग के बाद भारी खरीदारी देखी गई। टाप्से का मानना है कि अभी लॉन्ग टर्म के लिए और इंतजार करना होगा क्योंकि बाजार का फोकस ओला इलेक्ट्रिक बाइक के 15 अगस्त को भारत में लॉन्च होने पर है।

तापसे ने कहा, ‘सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए, हम केवल रिस्क उठाने वाले निवेशकों को 2-3 साल की मिनिमम होल्डिंग पीरियड के साथ निवेश बनाए रखने की सलाह देते हैं और लॉन्ग टर्म जर्नी का हिस्सा बनने के लिए हर गिरावट पर निवेश करने का रिकमेंडेशन करते हैं।’

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 9 अगस्त को रेगुलेटरी फाइलिंग के माध्यम से एक्सचेंजों को बताया था कि कंपनी के बोर्ड की बैठक बुधवार, 14 अगस्त 2024 को होने वाली है, जिसमें 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा।

जानें ओला इलेक्ट्रिक के बारे में

ओला इलेक्ट्रिक भारत की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी है। इसने FY24 में भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में लगभग 35 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी EV और EV कंपोनेंट्स, जिनमें सेल भी शामिल हैं, के लिए वर्टिकली इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का निर्माण कर रही है।

BSE पर 12 अगस्त 2024 तक ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप (Ola Electric m-cap) 48,258.89 करोड़ रुपये है।

First Published - August 12, 2024 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट