facebookmetapixel
अमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइड

SEBI मार्जिन ट्रेडिंग, एंजल फंड्स, REITs और म्युचुअल फंड नियमों की समीक्षा पर कर रहा काम

वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में सेबी ने कहा कि, "वर्तमान में लागू मार्जिनिंग फ्रेमवर्क की व्यापक समीक्षा की जा रही है।"

Last Updated- August 17, 2025 | 4:25 PM IST
SEBI

बाजार नियामक सेबी मार्जिन ट्रेडिंग फंडिंग (MTF) के तहत मार्जिन फ्रेमवर्क की समीक्षा करने पर विचार कर रहा है। इसका मकसद क्लीयरिंग कॉरपोरेशनों में रिस्क मैनेजमेंट को सुव्यवस्थित करना है। वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में सेबी ने कहा कि, “वर्तमान में लागू मार्जिनिंग फ्रेमवर्क की व्यापक समीक्षा की जा रही है।” इसके साथ ही, MTF और इसके तहत पात्र शेयरों की समीक्षा पर भी विचार किया जा रहा है।

मार्जिन ट्रेडिंग निवेशकों को यह सुविधा देती है कि वे पूरी राशि न होने के बावजूद भी शेयर खरीद सकें। इसके तहत निवेशक कीमत का केवल एक हिस्सा देकर शेयर खरीद सकते हैं, जबकि बाकी रकम कैश में जमा किए गए मार्जिन या गिरवी रखे शेयरों से कवर की जाती है।

एंजल फंड्स नियमों में बदलाव की संभावना

मार्जिन नियमों की समीक्षा के अलावा, सेबी एंजल फंड्स के नियामक ढांचे में बदलाव पर भी विचार कर रहा है। इस समीक्षा का ध्यान फंड रेजिंग की प्रक्रियाओं, निवेश की शर्तों और संचालन से जुड़े पहलुओं पर होगा, जिसका उद्देश्य बिजनेस करने में आसानी सुनिश्चित करना और नियामक आवश्यकताओं को सुव्यवस्थित करना है।

एंजल फंड्स, एंजल निवेशकों की पूंजी को उन स्टार्टअप्स तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं जिन्हें फंडिंग की जरूरत होती है।

Also Read: Market Outlook: जीएसटी सुधार, पुतिन-ट्रंप वार्ता से प्रभावित होगी इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल

REITs और InvITs वर्गीकरण की समीक्षा

सेबी ने REITs और InvITs को हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट्स के रूप में वर्गीकृत करने की समीक्षा करने का प्रस्ताव भी रखा है। यह कदम विभिन्न हितधारकों की मांगों, इन इंस्ट्रूमेंट्स में इक्विटी जैसी विशेषताओं, पिछले दशक में बाजार इकोसिस्टम के विकास और वैश्विक प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

म्युचुअल फंड नियमों में होगा सुधार

म्युचुअल फंड के नियामक ढांचे की समीक्षा भी प्रस्तावित है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नियम प्रभावी, अनुकूल और बदलते बाजार बदलते बाजार के अनुसार बने रहें।

इस प्रक्रिया में सेबी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) पर वर्तमान में लगे प्रतिबंधों की भी जांच कर रहा है। यह कदम म्युचुअल फंड उद्योग और AMFI से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर उठाया गया है।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - August 17, 2025 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट