facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

SEBI मार्जिन ट्रेडिंग, एंजल फंड्स, REITs और म्युचुअल फंड नियमों की समीक्षा पर कर रहा काम

वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में सेबी ने कहा कि, "वर्तमान में लागू मार्जिनिंग फ्रेमवर्क की व्यापक समीक्षा की जा रही है।"

Last Updated- August 17, 2025 | 4:25 PM IST
SEBI

बाजार नियामक सेबी मार्जिन ट्रेडिंग फंडिंग (MTF) के तहत मार्जिन फ्रेमवर्क की समीक्षा करने पर विचार कर रहा है। इसका मकसद क्लीयरिंग कॉरपोरेशनों में रिस्क मैनेजमेंट को सुव्यवस्थित करना है। वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में सेबी ने कहा कि, “वर्तमान में लागू मार्जिनिंग फ्रेमवर्क की व्यापक समीक्षा की जा रही है।” इसके साथ ही, MTF और इसके तहत पात्र शेयरों की समीक्षा पर भी विचार किया जा रहा है।

मार्जिन ट्रेडिंग निवेशकों को यह सुविधा देती है कि वे पूरी राशि न होने के बावजूद भी शेयर खरीद सकें। इसके तहत निवेशक कीमत का केवल एक हिस्सा देकर शेयर खरीद सकते हैं, जबकि बाकी रकम कैश में जमा किए गए मार्जिन या गिरवी रखे शेयरों से कवर की जाती है।

एंजल फंड्स नियमों में बदलाव की संभावना

मार्जिन नियमों की समीक्षा के अलावा, सेबी एंजल फंड्स के नियामक ढांचे में बदलाव पर भी विचार कर रहा है। इस समीक्षा का ध्यान फंड रेजिंग की प्रक्रियाओं, निवेश की शर्तों और संचालन से जुड़े पहलुओं पर होगा, जिसका उद्देश्य बिजनेस करने में आसानी सुनिश्चित करना और नियामक आवश्यकताओं को सुव्यवस्थित करना है।

एंजल फंड्स, एंजल निवेशकों की पूंजी को उन स्टार्टअप्स तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं जिन्हें फंडिंग की जरूरत होती है।

Also Read: Market Outlook: जीएसटी सुधार, पुतिन-ट्रंप वार्ता से प्रभावित होगी इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल

REITs और InvITs वर्गीकरण की समीक्षा

सेबी ने REITs और InvITs को हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट्स के रूप में वर्गीकृत करने की समीक्षा करने का प्रस्ताव भी रखा है। यह कदम विभिन्न हितधारकों की मांगों, इन इंस्ट्रूमेंट्स में इक्विटी जैसी विशेषताओं, पिछले दशक में बाजार इकोसिस्टम के विकास और वैश्विक प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

म्युचुअल फंड नियमों में होगा सुधार

म्युचुअल फंड के नियामक ढांचे की समीक्षा भी प्रस्तावित है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नियम प्रभावी, अनुकूल और बदलते बाजार बदलते बाजार के अनुसार बने रहें।

इस प्रक्रिया में सेबी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) पर वर्तमान में लगे प्रतिबंधों की भी जांच कर रहा है। यह कदम म्युचुअल फंड उद्योग और AMFI से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर उठाया गया है।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - August 17, 2025 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट