facebookmetapixel
Stocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: ग्लोबल तेजी के बीच आज बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीदऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ी

Market Outlook: जीएसटी सुधार, पुतिन-ट्रंप वार्ता से प्रभावित होगी इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल

Market Outlook: विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक बाजारों के रुझान और विदेशी निवेशकों का रुख भी घरेलू निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेगा।

Last Updated- August 17, 2025 | 3:29 PM IST
Stock Market

Market Outlook: दिवाली तक माल एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था में बड़े सुधार, पुतिन-ट्रंप शिखर सम्मेलन और S&P के भारत की साख में सुधार करने से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल प्रभावित हो सकती है। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक बाजारों के रुझान और विदेशी निवेशकों का रुख भी घरेलू निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिवाली तक जीएसटी व्यवस्था में बड़े सुधारों की घोषणा की, जिससे रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें कम होंगी।

बाजार में तेजी आने की संभावना

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ”इस सप्ताह बाजार में उत्साह के साथ शुरुआत होने की संभावना है, क्योंकि बाजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन से आशान्वित हैं। दिवाली से पहले जीएसटी दरों में संभावित कटौती के उनके बयान से बाजार की धारणा में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है और शेयर बाजार सुस्ती की गिरफ्त से बाहर आ सकते हैं।’’

Also Read: MCap: मार्केट में तेजी से SBI और HDFC बैंक को बड़ा फायदा, 5 कंपनियों का मुनाफा बढ़ा

S&P ने बढ़ाई भारत की सॉवरिन क्रेडिट रेटिंग

इस बीच, भारत ने शनिवार को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर वार्ता का स्वागत किया। हालांकि, यह वार्ता बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। S&P ने गुरुवार को मजबूत आर्थिक वृद्धि, फिस्कल कंसोलिडेशन के लिए राजनीतिक प्रतिबद्धता और महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए ‘अनुकूल’ मौद्रिक नीति का हवाला देते हुए 18 वर्षों से ज्यादा समय के बाद स्टैबल आउटलुक के साथ भारत की क्रेडिट रेंटिग को ‘BBB’ कर दिया।

अमेरिका और रूस के बीच कम हुआ तनाव

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ”आने वाले दिनों में FIIs की गतिविधियां शुल्क के मोर्चे पर होने वाली कार्रवाई से प्रभावित होंगी। अमेरिका और रूस के बीच तनाव कम होने और रूस पर आगे कोई प्रतिबंध न लगने की ताजा खबरें इस बात का संकेत हैं कि भारत पर लगाया गया 25% का अतिरिक्त या दूसरा शुल्क 27 अगस्त के बाद भी लागू नहीं होगा। यह एक सकारात्मक पहलू है।”

उन्होंने आगे कहा, ”रेटिंग एजेंसी S&P के भारत की क्रेडिट रेटिंग को ‘BBB-’ से बढ़ाकर ‘BBB’ करने से FIIs का रुख प्रभावित हो सकता है।” मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के विवरण और अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर भी बाजार की नजर रहेगी।

Also Read: FPI Data: अगस्त में विदेशी निवेशकों की बड़ी बिकवाली, शेयर बाजार से निकाले ₹21,000 करोड़

GST 2.0 से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

ईवाई इंडिया के कर भागीदार सौरभ अग्रवाल ने कहा, ‘‘जीएसटी 2.0 के लिए प्रधानमंत्री का नजरिया एक जुझारू भारतीय अर्थव्यवस्था की दिशा में समय से उठाया गया रणनीतिक कदम है। ये केवल प्रक्रियात्मक बदलाव नहीं हैं, बल्कि जरूरी संरचनात्मक सुधार हैं, जिन्हें वैश्विक व्यापार तनाव से पैदा होने वाले जोखिमों को कम करने के लिए लाया गया है।” पिछले सप्ताह सेंसेक्स 739.87 अंक या 0.92% बढ़ा, जबकि निफ्टी में 268 अंक या 1.10% की तेजी आई।

First Published - August 17, 2025 | 3:09 PM IST

संबंधित पोस्ट