facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Market Outlook: जीएसटी सुधार, पुतिन-ट्रंप वार्ता से प्रभावित होगी इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल

Market Outlook: विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक बाजारों के रुझान और विदेशी निवेशकों का रुख भी घरेलू निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेगा।

Last Updated- August 17, 2025 | 3:29 PM IST
bSE (Stock Market)

Market Outlook: दिवाली तक माल एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था में बड़े सुधार, पुतिन-ट्रंप शिखर सम्मेलन और S&P के भारत की साख में सुधार करने से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल प्रभावित हो सकती है। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक बाजारों के रुझान और विदेशी निवेशकों का रुख भी घरेलू निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिवाली तक जीएसटी व्यवस्था में बड़े सुधारों की घोषणा की, जिससे रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें कम होंगी।

बाजार में तेजी आने की संभावना

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ”इस सप्ताह बाजार में उत्साह के साथ शुरुआत होने की संभावना है, क्योंकि बाजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन से आशान्वित हैं। दिवाली से पहले जीएसटी दरों में संभावित कटौती के उनके बयान से बाजार की धारणा में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है और शेयर बाजार सुस्ती की गिरफ्त से बाहर आ सकते हैं।’’

Also Read: MCap: मार्केट में तेजी से SBI और HDFC बैंक को बड़ा फायदा, 5 कंपनियों का मुनाफा बढ़ा

S&P ने बढ़ाई भारत की सॉवरिन क्रेडिट रेटिंग

इस बीच, भारत ने शनिवार को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर वार्ता का स्वागत किया। हालांकि, यह वार्ता बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। S&P ने गुरुवार को मजबूत आर्थिक वृद्धि, फिस्कल कंसोलिडेशन के लिए राजनीतिक प्रतिबद्धता और महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए ‘अनुकूल’ मौद्रिक नीति का हवाला देते हुए 18 वर्षों से ज्यादा समय के बाद स्टैबल आउटलुक के साथ भारत की क्रेडिट रेंटिग को ‘BBB’ कर दिया।

अमेरिका और रूस के बीच कम हुआ तनाव

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ”आने वाले दिनों में FIIs की गतिविधियां शुल्क के मोर्चे पर होने वाली कार्रवाई से प्रभावित होंगी। अमेरिका और रूस के बीच तनाव कम होने और रूस पर आगे कोई प्रतिबंध न लगने की ताजा खबरें इस बात का संकेत हैं कि भारत पर लगाया गया 25% का अतिरिक्त या दूसरा शुल्क 27 अगस्त के बाद भी लागू नहीं होगा। यह एक सकारात्मक पहलू है।”

उन्होंने आगे कहा, ”रेटिंग एजेंसी S&P के भारत की क्रेडिट रेटिंग को ‘BBB-’ से बढ़ाकर ‘BBB’ करने से FIIs का रुख प्रभावित हो सकता है।” मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के विवरण और अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर भी बाजार की नजर रहेगी।

Also Read: FPI Data: अगस्त में विदेशी निवेशकों की बड़ी बिकवाली, शेयर बाजार से निकाले ₹21,000 करोड़

GST 2.0 से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

ईवाई इंडिया के कर भागीदार सौरभ अग्रवाल ने कहा, ‘‘जीएसटी 2.0 के लिए प्रधानमंत्री का नजरिया एक जुझारू भारतीय अर्थव्यवस्था की दिशा में समय से उठाया गया रणनीतिक कदम है। ये केवल प्रक्रियात्मक बदलाव नहीं हैं, बल्कि जरूरी संरचनात्मक सुधार हैं, जिन्हें वैश्विक व्यापार तनाव से पैदा होने वाले जोखिमों को कम करने के लिए लाया गया है।” पिछले सप्ताह सेंसेक्स 739.87 अंक या 0.92% बढ़ा, जबकि निफ्टी में 268 अंक या 1.10% की तेजी आई।

First Published - August 17, 2025 | 3:09 PM IST

संबंधित पोस्ट