facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

बड़े आर्डर के दम पर NTPC Green Energy में बड़ा उछाल, शेयर 5% उछला; 15 दिन में 22% भाग चुका है स्टॉक

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर एक्सचेंज पर 27 नवम्बर, 2024 को लिस्ट हुआ था। तब से अब तक स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 108 रुपये की तुलना में 42.8% चढ़ चुका है।

Last Updated- December 11, 2024 | 12:38 PM IST
Renewable energy

NTPC Green Energy Share Price: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) के हाल ही में लिस्ट शेयर बुधवार (11 दिसंबर) को हाई डिमांड में रहे और एनएसई पर कंपनी के 1.28 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर प्राइस बुधवार को शुरूआती कारोबार में एनएसई पर 5.28 प्रतिशत चढ़कर 154.40 रुपये तक पहुंच गया। स्टॉक में यह तेजी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की एक सब्सिडियरी कंपनी को 500 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट मिलने के चलते आई है।

NTPC Green Energy स्टॉक में तेजी की वजह

एनटीपीसी ग्रीन ने मंगलवार को कहा, ”सब्सिडयरी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने 3.52 रुपये प्रति किलोवाट के टैरिफ पर 500 मेगावाट की सोलर एनर्जी क्षमता हासिल की है। इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर सोलर क्षमता के साथ 250 मेगावाट/1000 मेगावाट के एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) को स्थापित करना शामिल है।”

बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर 27, नवम्बर 2024 को लिस्ट हुआ था। तब से अब तक स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 108 रुपये की तुलना में 42.8% का रिटर्न दे चुका है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी नॉन-हाइड्रो रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की पब्लिक सेक्टर फर्म ‘महारत्न’ एनटीपीसी की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है। 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी की ऑपरेशनल कैपेसिटी 3,320 मेगावाट थी। इसमें छह राज्यों में फैली 3,220 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं और 100 मेगावाट के विंड प्रोजेक्ट शामिल हैं।

शेयरों में आया उछाल

कंपनी का कुल मार्केट कैप (Mcap) 1.26 लाख करोड़ रुपये है। सुबह 10: 40 बजे एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 1.62% या 2.37 रुपये चढ़कर 149.02 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 इस दौरान 0.27% या 65.40 अंक चढ़कर 24,675.45 पर कारोबार कर रहा था।

First Published - December 11, 2024 | 11:12 AM IST

संबंधित पोस्ट