facebookmetapixel
Blackstone 6,196.51 करोड़ रुपये निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाईSEBI ने म्यूचुअल फंडों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश से रोका, निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ीCredit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ पर

बड़े आर्डर के दम पर NTPC Green Energy में बड़ा उछाल, शेयर 5% उछला; 15 दिन में 22% भाग चुका है स्टॉक

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर एक्सचेंज पर 27 नवम्बर, 2024 को लिस्ट हुआ था। तब से अब तक स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 108 रुपये की तुलना में 42.8% चढ़ चुका है।

Last Updated- December 11, 2024 | 12:38 PM IST
Renewable energy

NTPC Green Energy Share Price: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) के हाल ही में लिस्ट शेयर बुधवार (11 दिसंबर) को हाई डिमांड में रहे और एनएसई पर कंपनी के 1.28 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर प्राइस बुधवार को शुरूआती कारोबार में एनएसई पर 5.28 प्रतिशत चढ़कर 154.40 रुपये तक पहुंच गया। स्टॉक में यह तेजी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की एक सब्सिडियरी कंपनी को 500 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट मिलने के चलते आई है।

NTPC Green Energy स्टॉक में तेजी की वजह

एनटीपीसी ग्रीन ने मंगलवार को कहा, ”सब्सिडयरी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने 3.52 रुपये प्रति किलोवाट के टैरिफ पर 500 मेगावाट की सोलर एनर्जी क्षमता हासिल की है। इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर सोलर क्षमता के साथ 250 मेगावाट/1000 मेगावाट के एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) को स्थापित करना शामिल है।”

बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर 27, नवम्बर 2024 को लिस्ट हुआ था। तब से अब तक स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 108 रुपये की तुलना में 42.8% का रिटर्न दे चुका है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी नॉन-हाइड्रो रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की पब्लिक सेक्टर फर्म ‘महारत्न’ एनटीपीसी की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है। 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी की ऑपरेशनल कैपेसिटी 3,320 मेगावाट थी। इसमें छह राज्यों में फैली 3,220 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं और 100 मेगावाट के विंड प्रोजेक्ट शामिल हैं।

शेयरों में आया उछाल

कंपनी का कुल मार्केट कैप (Mcap) 1.26 लाख करोड़ रुपये है। सुबह 10: 40 बजे एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 1.62% या 2.37 रुपये चढ़कर 149.02 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 इस दौरान 0.27% या 65.40 अंक चढ़कर 24,675.45 पर कारोबार कर रहा था।

First Published - December 11, 2024 | 11:12 AM IST

संबंधित पोस्ट